Patna News : बिहार की राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया है। शुक्रवार देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित रामगुलाम चौक पर जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस हत्या पर नीतीश सरकार की कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर बड़े व्यापारी की हत्या कर दी गई। हर महीने बिहार में दर्जनों व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन फिर भी इसे जंगलराज नहीं कहा जाएगा, क्योंकि अब इसे ‘मीडिया प्रबंधन’ और ‘छवि निर्माण’ कह दिया गया है।”
हत्या के बाद मची अफरा-तफरी, पुलिस पर भी उठे सवाल
पुलिस के मुताबिक, अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। खेमका का शव पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार सुबह उनके आवास लाया गया, जहां शोक की लहर फैल गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने जांच शुरू की और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। इन्हें विस्तृत परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं, खेमका के परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
“पुलिस मूकदर्शक बनी रही”, परिजनों का आरोप
मृतक के भाई शंकर खेमका ने बताया कि गोपाल खेमका की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे प्रतिदिन सुबह 10 बजे आॅफिस जाते थे। उन्होंने कहा कि “घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची। हमें ही बताना पड़ा कि गोली कहां चली, खोखा कहां गिरा। पुलिस तब ईंटों से घेराबंदी करने लगी। ऐसा लग रहा था जैसे वे सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हों।” इस सनसनीखेज वारदात के बाद पटना सहित पूरे प्रदेश के व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। साथ ही विपक्ष ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव के तंज के बाद सत्तापक्ष से कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
कार से उतरते ही सुलाया मौत की नींद, पटना में बड़े बिजनेसमैन की हत्या
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।