Patna News : बिहार प्रदेश की राजधानी पटना की पुलिस ने राज्यसभा सांसद और रालोद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। धमकी देने वाले आरोपी की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
आरोपी का कबूलनामा
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिए गए बयान में आरोपी राकेश कुमार ने बताया कि वह खुद को उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का सदस्य बताता है, लेकिन पार्टी नेतृत्व से नाराजगी के चलते उसने यह उग्र कदम उठाया। राकेश ने कुशवाहा को फोन कर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 10 दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस की कार्रवाई
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि धमकी भरे कॉल और मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का किसी संगठित गैंग से कोई संबंध है या नहीं।
उपेंद्र कुशवाहा ने दी थी जानकारी
सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने इस धमकी की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सुरक्षा एजेंसियों से कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने लिखा था लोकतांत्रिक व्यवस्था में असहमति और आलोचना का स्थान है, लेकिन इस तरह की आपराधिक धमकियां निंदनीय और अस्वीकार्य हैं।