Wednesday, 19 March 2025

PM Modi : पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा,मॉरीशस के पीएम ने किया भव्य स्वागत

PM Modi :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के मॉरीशस दौरे पर है। उनका यह दौरा दोनों…

PM Modi : पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा,मॉरीशस के पीएम ने किया भव्य स्वागत

PM Modi :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के मॉरीशस दौरे पर है। उनका यह दौरा दोनों देशो के आपसी संबंध के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान मॉरीशस में उनका जोरदार स्वागत भी हुआ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगा कर उनका अभिनंदन भी किया।

मॉरीशस में गर्मजोशी से हुआ पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पोर्ट लुइस में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने गले लगाकर और माला पहनाकर पीएम मोदी का अभिनंदन किया। इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी

पीएम मोदी के स्वागत समारोह में मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव और ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। कुल 200 से अधिक विशिष्ट अतिथि, जिनमें सांसद, राजनयिक और धार्मिक नेता शामिल थे, प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे।

राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति धरम गोखूल और प्रधानमंत्री रामगुलाम के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा, वे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

द्विपक्षीय सहयोग को मिलेगी मजबूती

इस यात्रा के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच कौशल विकास, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

पीएम मोदी की पूर्व यात्रा और ऐतिहासिक संबंध

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस यात्रा से पहले कहा कि यह भारत और मॉरीशस के संबंधों को एक नई दिशा देने का अवसर है। उन्होंने 27 साल पहले अपनी पहली मॉरीशस यात्रा को याद करते हुए बताया कि 1998 में वे अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन में भाग लेने गए थे, जहां उन्होंने भगवान श्रीराम के सार्वभौमिक मूल्यों पर अपने विचार साझा किए थे।

सागर विजन के तहत हिंद महासागर में सहयोग

पीएम मोदी ने ‘सागर’ (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) विजन के तहत हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने मॉरीशस को हिंद महासागर में भारत का करीबी समुद्री पड़ोसी और अफ्रीका के प्रवेश द्वार के रूप में महत्वपूर्ण साझेदार बताया। इस राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत और वायु सेना की स्काईडाइविंग टीम ‘आकाश गंगा’ भी भाग लेगी।

भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत व्यापारिक संबंध

मॉरीशस भारत के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है। 2023-24 में यह सिंगापुर के बाद भारत में विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत रहा। दोनों देशों ने 2021 में व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते (CECPA) पर हस्ताक्षर किए थे, जो भारत और किसी अफ्रीकी देश के बीच पहला व्यापारिक समझौता था।

पीएम मोदी की यह यात्रा न केवल दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को सुदृढ़ करेगी, बल्कि व्यापार, सुरक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को भी एक नई दिशा देगी। PM Modi

योगी सरकार ने बेटियों के लिए शुरू की खास योजना, 20,000 रुपये देने का किया वादा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post