Sunday, 23 March 2025

महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी महिलाओ को देंगे सौगात

International women’s day : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। इसे लेकर दुनिया भर में विभिन्न…

महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी महिलाओ को देंगे सौगात

International women’s day : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। इसे लेकर दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होते है , जिसमे महिलाओं से जुड़े मामलों को अहमियत दी जाती है। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हमेशा अपने भाषणों में नारी सशक्तिकरण का जिक्र करते है। इस बार भी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सौगात देंगे।

महिलाओं को देंगे तोहफा

पीएम मोदी आज से दो दिनों के अपने गुजरात दौरे पर है। बता दें कि इस दौरान वो सूरत और नवसारी में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आज दोपहर 12 बजे तक सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे पीएम खिलवासा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सिलवासा में 2580 करोड़ से अधिक लागत वाली कई परियोजनाओं का शिल्यानस भी करेंगे। इसके अलावा वो वो सिलवासा में नमो अस्पताल का भी उद्घाटन भीं करेंगे। इसके बाद शाम 5 सूरत के लिए निकल जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी लिंबायत हेलीपैड से करीब 3 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे। इसके अलावा सुरक्षा से जुड़े एक अभियान शुभारंभ भी करेंगे

कल लखपति दीदी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

पीएम मोदी कल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा महिलाओं के शामिल होने का अनुमान है। इसके अलावा पीएम मोदी 25 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों की 2.5 लाख से ज्यादा महिलाओ को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम की जिमेदारी पूरी तरह से महिला पुलिस के कंधो पर होगी , जो इस पूरे कार्यक्रम का मोर्चा संभालेगी।

महिलाओं के लिए मिसाल पेश करेगी यह पहल

इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच अतिरिक्त डीएसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा संभाली जाएगी। जो पुलिस से जुड़े क्षेत्र के अलावा सही महिलाओ के लिए भी एक मिसाल पेश करेगा।  International women’s day :

बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट से जल्द ही शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post