Prashant Kishore : चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर के विषय में एक चौंकाने वाली खबर आई है। खबर है कि प्रशांत किशोर को राज्यसभा में जाने का ऑफर मिला है। प्रशांत किशोर को यह ऑफर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से मिला है। दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को यह ऑफर BJP के एक बड़े नेता की तरफ से दिया गया है। सब जानते हैं कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की राजनीति में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने ठुकरा दिया राज्यसभा जाने का ऑफर
भारतीय जनता पार्टी BJP ने प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया है। इस ऑफर को प्रशांत किशोर ने ठुकरा दिया है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी के एक नेता ने चेतना मंच के साथ बात करते हुए यह दावा किया है। अपना नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर जन सुराज पार्टी के नेता ने चेतना मंच को बताया कि BJP ने प्रशांत किशोर को राज्यसभा में भेजने का ऑफर दिया था। उन्होंने बताया कि इस ऑफर को प्रशांत किशोर ने ठुकरा दिया है। प्रशांत किशोर को यह ऑफर BJP के किस नेता ने दिया? प्रशांत किशोर को यह ऑफर कब दिया गया? इन सवालों के जवाब में जन सुराज पार्टी के नेता ने चेतना मंच से कहा कि आप प्रशांत किशोर से इस बात की पुष्टि कर सकते हैं। चेतना मंच इस विषय पर प्रशांत किशोर से बातचीत करने का प्रयास कर रहा है। Prashant Kishore
प्रशांत किशोर का दावा कि बिहार में बदलेगी सरकार
इस दौरान प्रशांत किशोर लगातार दावा कर रहे हैं कि बिहार में सरकार जरूर बदलेगी। प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में ‘‘बिहार बदलाव यात्रा’’ कर रहे हैं। जन सुराज पार्टी ने ‘‘बिहार बदलाव यात्रा’’ को बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों तक ले जाने का कार्यक्रम चला रखा है। अपनी यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर पूरी मजबूती के साथ दावा कर रहे हैं कि आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव के नतीजों से बिहार की सरकार बदल जाएगी। अपने भाषणों में प्रशांत किशोर बोल रहे हैं कि यह तय है कि नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। Prashant Kishore
अपनी पार्टी की सरकार बनने की गारंटी नहीं ले रहे हैं प्रशांत किशोर
आपको बता दें कि हाल ही में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में इस बार चुनाव के बाद सत्ता बदलेगी, यह तय है। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज की जीत की गारंटी नहीं है। जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि एक जानकार के तौर पर वह 2025 के चुनाव को कैसे देखते हैं और नतीजे क्या हो सकते हैं, तो प्रशांत किशोर ने जवाब दिया कि एक जानकार के तौर पर मैं इतना ही कह सकता हूं कि बिहार में बदलाव होगा। नीतीश कुमार नवंबर के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। बिहार में नया मुख्यमंत्री होगा। क्योंकि बिहार में बदलाव के लिए 60% से ज्यादा जनता तैयार है। पीके के नाम से प्रसिद्ध प्रशांत किशोर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि अब उस बदलाव का मतलब यह नहीं है कि जन सुराज ही होगा। इसकी गारंटी नहीं है। वह तो आगे 4-5 महीने में तय होगा। लेकिन यह तय है कि बदलाव होगा। Prashant Kishore
यूपी में योगी सरकार की नई योजना : श्रमिकों को मिलेगा सम्मानजनक आवास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।