Sunday, 20 April 2025

Priyanka Gandhi : प्रियंका गांधी ने संसद में चर्चा रोकने का लगाया आरोप

Priyanka Gandhi : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि संसद…

Priyanka Gandhi : प्रियंका गांधी ने संसद में चर्चा रोकने का लगाया आरोप

Priyanka Gandhi : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही है और किसी भी तरह की चर्चा को टालने की नीति अपना रही है।

विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप

शनिवार को वायनाड में संवाददाताओं से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि यह रवैया लोकतंत्र के लिए खतरा है और इससे देश की संसदीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है। प्रियंका गांधी ने कहा, “मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में देखा है कि सरकार किसी भी प्रकार की चर्चा को रोकने की कोशिश कर रही है। चाहे वह विपक्ष के किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने का मामला हो या फिर विपक्षी नेताओं को बोलने से रोकने की रणनीति हो, सरकार लगातार इन प्रयासों में लगी हुई है।”

सरकार पर संसदीय प्रक्रिया बाधित करने का आरोप

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आमतौर पर विपक्ष पर संसद में बाधा डालने के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार खुद ही इस प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न कर रही है। उन्होंने इसे एक नया और चिंताजनक पहलू बताया। प्रियंका गांधी के अनुसार, “सरकार खुद ही संसदीय कार्यवाही में बाधा उत्पन्न कर रही है। जब विपक्ष किसी महत्वपूर्ण विषय को उठाना चाहता है, तो सरकार या तो उस पर चर्चा करने से इनकार कर देती है या फिर संसदीय कार्यवाही को किसी न किसी बहाने से रोक देती है।”

कलपेट्टा बैठक में हिस्सा लिया

इससे पहले प्रियंका गांधी ने वायनाड के कलपेट्टा कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लिया। इस बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानीय मुद्दों और विकास योजनाओं पर चर्चा की।

लोकतंत्र की रक्षा की अपील

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए संसद में खुली चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास करती रही, तो यह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए घातक साबित हो सकता है।  Priyanka Gandhi :

 

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की कंपनी को दी करोड़ों रुपये की सब्सिडी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post