पटना से दिल्ली जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे का तोहफा

Vande Bhart
Vande Bharat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 MAR 2025 04:31 PM
bookmark

Vande Bharat : इंडियन रेलवे ने पटना-दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने कि तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे कि रफतार से सफर करेगी जिससे यह ट्रेन महज 8 घंटो में सफर पूरा कर लेगी। पटना-दिल्ली रूट के साथ पटना-हावडा और पटना-लखनऊ पर भी 16 बोगी वाली वंदे भारत स्लीपर चलाने कि तैयारी शुरू की जाएगी।

वंदे भारत (Vande Bharat )के पीछे भारतीय रेलवे का मकसद है यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर देना। इसी वजह से पटना-दिल्ली रूट पर पहली बार वंदे भारत स्लीपर चलाने कि तैयारी पूरी हो गई है और साथ ही इसे चलाने कि घोषणा भी भारतीय रेलवे ज्लद कर सकती है।

यह ट्रेन तेज़ गति से सफर करने के लिए योग्य है और 160 किमी प्रति घंटे कि रफतार से दिल्ली-पटना महज 8 घंटे में

सफर तय कर पाएगी। वंदे भारत कि वजह से दिल्ली-पटना का सफर तेज और सुगम होगा।

तेज, आरामदायक एवं आधुनिक सुविधाओ से लैस है वंदे भारत

वंदे भारत (Vande Bharat ) में सफर आम ट्रेनों के मुताबिक काफी तेज और आरामदायक माना जा रहा है। इसीलिए रेलवे योजना के तहत पहली स्लीपर वंदे भारत पटना-दिल्ली चलेगी। 16 कोच वाली वंदे भारत में टोटल 843 बर्थ होंगी और इसका किराया लगभग राजधानी एक्सप्रेस जितना ही होगा। बिहार के यात्रियों को सुविधाएं तो राजधानी वाली मिलेंगी साथ ही सफर भी और तेज गति से होगा।

भारतीय रेलवे पटना-दिल्ली के साथ-साथ बिहार से पश्चिम बंगालऔर उत्तर प्रदेश कि यात्रा को तेज एवं सुगम मनाने के लिए पटना-हावड़ा और पटना-लखनऊ के लिए भी 16 बोगी वंदे भारत चलाने कि योजना बना रही है।

परीक्षण के बाद संचालन शुरू होगा

पटना-लखनऊ रूट पर रेल( संख्या 22345/22346) पहले चरण में शुरू होगी, यह ट्रेन पटना पहुंच चुकी है और इसके लिए रैक में बदलाव किए जा रहे है।

रेलवे अधिकारियो कि माने तो पटना-हावडा रूट पर दूसरे चरण में संचालन किया जायेगा। ट्रेन के पटने पहुंचने के बाद  इसका ट्रायल शुरू किया जायेगा उसके बाद यात्रियों के लिए सेवा शुरु होगी। नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगालके यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा। इस ट्रेन से समय कि बचत होगी और सफर सुविधाजनक और आरामदायक हो जायेगा। रेलवे का यह कदम यात्रा को बेहतर बनाने कि ओर अहम कदम है।Vande Bharat :

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की हुई गोदभराई, मुंह बोले भाई ने पूरी कराई रस्म

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अजित पवार चले थे कांग्रेस नेता तोड़ने, उसीने दिखा दिया आइना

Ajit 5
Politics Of Maharashtra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 MAR 2025 04:30 PM
bookmark
Politics Of Maharashtra : महाराष्ट्र की राजनीति में हाल ही में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार और एनसीपी नेता अजित पवार के बीच संबंधों को लेकर कई अटकलें लगाई गई हैं। वडेट्टीवार ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के वफादार सिपाही हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे। वडेट्टीवार ने महायुति सरकार में अजित पवार की स्थिति पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि महायुति के नेता अजित पवार को किनारे करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि मौजूदा योजनाओं के कारण राज्य की वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है।

महायुति के 40 से अधिक विधायक एमवीए के संपर्क में

इसके अलावा, वडेट्टीवार ने दावा किया है कि महायुति के 40 से अधिक विधायक महा विकास अघाड़ी (MVA) के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये विधायक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और एमवीए में शामिल होना चाहते हैं। अभी तो गडकरी अजित पवार को किनारे लगाना चाहते हैं। अजित पवार के पर काटने के बाद ही वे अपना कार्ड खोलेंगे। लेकिन खुद के लिए कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने अपने आप को कांग्रेस का सिपाही बताया, और उसे कभी न छोड़ने की बात कही। Politics Of Maharashtra

प्रचार के लिए समय का नहीं मिलना हार का कारण

कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के लिए सीट बंटवारे में देरी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नाना पटोले और संजय राउत के बीच सीट शेयरिंग पर लंबी चर्चा के कारण प्रचार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया, जिससे हार का सामना करना पड़ा। इन सभी घटनाओं के बावजूद, कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने स्पष्ट किया है कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे और किसी कीमत पर पार्टी नहीं छोड़ेंगे। Politics Of Maharashtra

योगी ने कहा-अबू आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 

अगली खबर पढ़ें

अबू आज़मी के विवादित बयान पर संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना

ABU AZMI
Abu Azmi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 MAR 2025 02:32 PM
bookmark
Abu Azmi : अबू आजमी ने औरंगजेब (Aurangzeb) को लेकर कुछ समय पहले एक बयान दिया था जिसके कारण सियासी भूचाल मचा हुआ है। अबू आज़मी अपने दिये गए बयान के चलते विवादो के घेरे मे आ चुके है। हालांकि उन्होने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी लेकिन तब भी बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना युबीटी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राऊत ने अबु आज़मी को लेकर एक बयान भी दिया है।

क्या दावा किया है संजय राऊत ने ?

संजय राऊत (Sanjay Raut) बोले की अबू आज़मी से यह बयान दिलवाया गया है जिससे धनंजय मुंडे पर चर्चा न हो। उन्होने दावा किया की बीजेपी ने अबु आज़मी से यह बुलवाया है। दूसरी ओर संजय राऊत के ध्यान हटाने के आरोपो पर मंत्री गुलाब राव पाटिल बोले की उन्होने तो हिन्दुत्व को हटा दिया है और साथ ही पाटिल ने शिवसेना को काँग्रेस की बी टीम करार दिया है।

मंगलवार यानि 4 मार्च को अबू आज़मी जो समाजवादी पार्टी के विधायक है उन्होने अपने औरंगजेब (Aurangzeb) पर दिये गए बयान पर सफाई दी। वह बोले कि उनके शब्दो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है लेकिन तब भी मेरी कही बात से किसी क बुरा लगा हो तो मैं अपने शब्दो को वापस लेता हूं ।

अबू आज़मी के बयान पर भड़के एकनाथ शिंदे

सपा नेता अबू आज़मी (Abu Azmi ) की  ओर से अपने बयान के लिए माफी मांगने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अबू आज़मी ने औरंगजेब कि तारीफ की है और और एक अच्छा प्राशासक बताया है।महाराष्ट्र कि जनता को यह स्वीकार नही होगा। औरंगजेब एक क्रूर शाशक था जिसने महान छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के साथ अत्याचार किए थे। उसने हिन्दू मंदिरो को तोड़ा,हमारी माँ बहनों को नुकसान पहुंचाया और इतिहास को नकारा अब अबू आज़मी को महाराष्ट्र कि जनता माफ नहीं करेगी।

एकनाथ शिंदे का कहना था कि अबू आज़म के बयान से महाराष्ट्र कि धार्मिक आस्थाओ को ठेस पहुंची है और इसके लिए उन्हे सख्त सज़ा मिलनी चाहिए। आखिर मे उन्होने बताया कि अबू आज़मी के खिलाफ कड़ी कारवाई कि जाएगी और साथ ही उन्हे निलंबित किया जाएगा। Abu Azmi :

पुलिस की जांच में चौतरफा घिर गया है पत्रकार पंकज पाराशर, सामने आई चार्जशीट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।