Wednesday, 23 April 2025

एनआरसी का जिन्न एक बार फिर आरएसएस बाहर निकालेगी

RSS Meeting : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक 21 से 23 मार्च…

एनआरसी का जिन्न एक बार फिर आरएसएस बाहर निकालेगी

RSS Meeting : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक 21 से 23 मार्च 2025 को बेंगलुरु के चन्नेनहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र परिसर में आयोजित हो रही है। यह बैठक संघ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली इकाई है, जो प्रतिवर्ष आयोजित होती है। हालांकि, उपलब्ध स्रोतों में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर इस बैठक के एजेंडे में विशेष चर्चा का उल्लेख नहीं है। लेकिन, संघ के शताब्दी वर्ष की योजनाओं, सामाजिक परिवर्तन, हिन्दुत्व जागरण, और राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। यह संभावना है कि एनआरसी का जिन्न एक बार फिर आरएसएस बाहर निकालना चाहती है।

आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा तैयार होगी

बैठक में वर्ष 2024-25 के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ संघ के शताब्दी वर्ष (2025-2026) के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अलावा, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर दो प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। संघ शाखाओं द्वारा अपेक्षित सामाजिक परिवर्तन के कार्यों, विशेष रूप से पंच परिवर्तन के प्रयासों, हिन्दुत्व जागरण, और देश के वर्तमान परिदृश्य के विश्लेषण एवं करणीय कार्यों पर भी चर्चा होगी।

आएसएस और भाजपा के वरिष्ठजन होंगे मौजूद

बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, 45 प्रांतों के प्रमुख, सभी क्षेत्रों के क्षेत्र प्रमुख, प्रांत प्रमुख, और संघ के 32 सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में उपस्थित रह सकते हैं।

बीजापुर में नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़, 31 नक्सली मारे गए दो जवान शहीद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post