Site icon चेतना मंच

छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं शुगर डैडी, फैल रहा है प्रचलन

 Sugar Daddy

 Sugar Daddy

Sugar Daddy : शुगर डैडी शब्द आपने जरूर सुना होगा। यदि आपने शुगर डैडी (Sugar Daddy) शब्द नहीं सुना है तो यह खबर आपके लिए ही है। शुगर डैडी का प्रचलन समाज में बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। शुगर डैडी का कान्सेप्ट पश्चिमी सभ्यता वाले देशों से शुरू होकर भारत तक आया है। पहले तो शुगर डैडी का प्रचलन भारत के बड़े शहरों तक ही सीमित था। हाल ही के दिनों में शुगर डैडी वाला प्रवचन भारत के छोटे शहरों तक भी फैल गया है। भारत के तमाम बड़े तथा छोटे शहरों में शुगर डैडी बड़ी संख्या में सक्रिय हैं।

कौन होते हैं शुगर डैडी

भारत के छोटे-बड़े शहरों में शुगर डैडी की संख्या को जानने से पहले शुगर डैडी (Sugar Daddy) को जानना जरूरी है। आखिर कौन होता है शुगर डैडी। हम यहां आपको शुगर डैडी के विषय में विस्तार से बता रहे हैं। शुगर डैडी को जान लेने के बाद आपके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको बता दें कि शुगर डैडी डेटिंग का एक नया नाम है। भारत में तो डेटिंग शब्द भी नया ही है। इसलिए बताते चलें कि अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए स्त्री तथा पुरूष कुछ समय के लिए आपस में मिलते हैं। इस मिलने-जुलने को डेटिंग कहा जाता है। डेटिंग के अनेक तरीके इजाद हुए है। इन्हीं तरीकों में से डेटिंग के एक तरीके का नाम है शुगर डैडी। “शुगर डैडी” एक ऐसा बुजुर्ग होता है जिसके पास खूब धन होता है। इसी धन के बलबूते पर बुजुर्ग अपने से बहुत कम उम्र की लडक़ी के साथ घूमता, फिरता तथा डेटिंग करता है। ऐसे बुजुर्ग को लड़कियां शुगर डैडी (Sugar Daddy) नाम से बुलाती हैं। जो लड़कियां इस प्रकार की डेटिंग करती हैं उन लड़कियों को शुगर बेबी कहा जाता है।
डेटिंग का यह नया रूप Sugar Daddy खूब फैल रहा है। जहां एक अमीर, लेकिन उम्रदराज शख़्स रिलेशन रखता है अपने से छोटी लडक़ी से। शुगर डैडी दिल खोल कर पैसे खर्च कर सकता है और शुगर बेबी को ज़रूरत है पैसों की। यूरोप, यूएस और अफ्रीका में ऐसी लड़कियों की तादाद बढ़ती जा रही है, जो डेटिंग के लिए लडकों के साथ नहीं, बल्कि बूढ़ों के साथ जाना पसंद करती हैं। अब यह प्रचलन भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है।
रिलेशनशिप एक्सपर्ट तनवी तनेजा बताती हैं कि शुगर डैडी एक नई तरह की डेटिंग है। इसमें बुजुर्ग व्यक्ति तथा जवान लडक़ी दोनों एक दूसरे की ज़रूरत को पूरा करने के लिए साथ जुड़ते हैं। शुगर डेटिंग में एक-दूसरे को समझने में भी समय खराब नहीं होता, क्योंकि इसमें एक व्यक्ति दूसरे से जदा मेच्योर होता है। इसलिए यह रिश्ता खूब अच्छा चलता है। साइकोलॉजिकल डॉ. अरुण तनेजा बताते हैं कि पश्चिम ही नहीं, अपने देश भारत में भी इस तरह के रिलेशनशिप काफी बनते हैं। अंतर बस इतना है कि यहां पर इस रिलेशनशिप को लोग किसी नाम से नहीं पुकारते थे। अब धीरे-धीरे यहां भी इसे शुगर डैडी बोला जाने लगा है।

शुगर डैडी की साथी होती है शुगर बेबी

शुगर डैडी की साथी  को शुगर बेबी कहा जाता है। शुगर डैडी (Sugar Daddy) तथा शुगर बेबी के रिश्ते की ख़ासियत है कि यह शॉर्ट टर्म होता है। इसे दोनों तरफ से लिया जाता है एक बिजनेस अथवा धंधे की तरह। अगर शुगर बेबी को कोई दूसरा अमीर आदमी मिलता है और पहले वाले शुगर डैडी के पास समय नहीं है, तो वह शिफ्ट हो जाती है। यह रिश्ता चलता है घंटों के हिसाब से। इसमें तय कर लिया जाता है कि शुगर डैडी को कितने घंटे का साथ चाहिए और किस समय। इससे शुगर बेबी एक ही दिन में कई-कई लोगों के साथ रिलेशनशिप मेंटेन कर पाती है। इस रिलेशनशिप की अवधि इस बात पर भी निर्भर करती है कि शुगर डैडी कितनी जिम्मेदारी संभाल कर चल रहा है शुगर बेबी की। युवा लड़कियां मानती हैं कि उनके साथियों में करीब 24 फ़ीसदी साथियों के शुगर डैडी हैं। एशियन ट्रेंड को देखें, तो शुगर डैडी और शुगर बेबी आपस में सोशल नेटवर्किंग साइट्स और सोशल मीडिया के ज़रिए कनेक्ट होते हैं। दुनियाभर में पॉपुलर ‘शुगर डैडी फॉर मी’ डेटिंग वेबसाइट पर इस समय करीब 5 करोड़ यूजर हैं। रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ. पल्लवी गर्ग बताती हैं कि इस तरह के रिलेशनशिप में शुगर डैडी इसलिए आपसे जुड़ता है, क्योंकि वह अपनी पर्सनल लाइफ से खुश नहीं होता। ऐसे में वह अधिकतर समय अपनी दिक्कतें शेयर करता रहता है। वहीं, शुगर बेबी का काम है उन समस्याओं को सुनना और शुगर डैडी को रिलैक्स करना। इससे फर्क नहीं पड़ता कि लडक़ी ख़ुद किस तरह की मानसिक परेशानी से गुजर रही है। ऐसे रिश्ते में भावनात्मक सहारा नहीं मिल पाता। एकतरफा होता है यह रिश्ता। पैसों से जुड़ा होने की वजह से ज्यादातर केस में शुगर डैडी मल्टीपल रिलेशनशिप में होते हैं। ऐसे में मल्टीपल पार्टनर के साथ सेक्स करने से कई तरह की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होने की आशंका बढ़ जाती है। भारत में शुगर डैडी तथ शुगर बेबी (Sugar Daddy and Sugar Baby) का चलन नया नया है। समाजशास्त्री बताते हैं कि यह चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है। शुगर डैडी व शुगर बेबी के बढ़ते हुए चलन से भारत में समाज के सभी तबके चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि शुगर डैडी (Sugar Daddy) तथा शुगर बेबी वाला चलन भारतीय सभ्यता के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। भारत में रिश्ते-नातों की पवित्रता का विशेष महत्व रहा है। ऐसे में शुगर डैडी ….. जैसा प्रचलन भारतीय समाज की चिंता का बड़ा कारण बन गया है। कुछ समाजसेवी संगठनों ने शुगर डैडी  तथा शुगर बेबी वाले प्रचलन को तुरंत बंद करने की मांग की है।

भारत के छोटे शहरों तक फैल गया हैशुगर डैडी का प्रचलन

आपको बता दें कि भारत में शुगर डैडी का प्रचलन बड़े शहरों में ज्यादा था। धीरे-धीरे शुगर डैडी का प्रचलन भारत के छोटे शहरों तक फैल गया है। भारत की राजधानी दिल्ली की बगल में स्थित नोएडा जैसे शहर में 50 से अधिक शुगर डैडी (Sugar Daddy) सक्रिय हैं। यही हाल दिल्ली-NCR के ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, फरीदाबाद तथा पलवल जैसे शहरों का भी है। शुगर डैडी बनकर मौज-मस्ती करने वाले 58 वर्ष के एक व्यक्ति ने चेतना मंच को बताया कि मौज-मस्ती के लिए शुगर डैडी बनना बहुत अच्छा अनुभव है। उसने बताया कि शुगर डैडी बनने तथा शुगर बेबी तलाश करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।  शुगर डैडी बनने के लिए इंटरनेट पर वेबसाइट तथा एप मौजूद हैं। इनमें से सर्वाधिक लोकप्रिय वेबसाइट का नाम “शुगर डैडी फॉर मी” है। इस वेबसाइट के 6 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि दुनिया में करोड़ों की संख्या में शुगर डैडी मौजूद हैं। इस वेबसाइट के अलावा “माई शुगर डैडी डॉट कॉम” तथा “शुगर डैडी मीट”  आदि विभिन्न नामों से शुगर डैडी (Sugar Daddy) तथा शुगर बेबी बनने के लिए दो दर्जन से अधिक वेबसाइट तथा एप इंटरनेट पर मौजूद हैं। अब आप जान गए हैं कि कौन होता है शुगर डैडी?

बिग बॉस 18 : सलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को लगाई डांट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version