Vande Bharat Train Trayal : जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश की निगाह वहां से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर लगी हुई थी। यह चिरप्रतीक्षित काम होते ही और इस ट्रेन के ट्रायल के साथ ही एक रिकार्ड भी बन गया। ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज से गुजरी। यहां पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक पर स्थित है। अभी पिछले हफ्ते ही उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक पर इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था। इसी के साथ इस ट्रेन का जम्मू कश्मीर में चलना सुनिश्चित हो गया।
द्रुतिगामी ट्रेन से आवागमन करने में सुविधा और समय दोनों की बचत
जम्मू कश्मीर जो कि केंद्र शासित प्रदेश है, में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी को बनाने के लिए बहुत सारी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। उसी तैयारी के तहत ये ट्रायल रन कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर किया गया था, इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे हैं। इस तैयारी की सफलता के कारण ही दुनियां के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड के लिए सफलता की बात है। अब जम्मू कश्मीर वासियों के लिए इस दु्रतगामी ट्रेन से आवागमन करने में सुविधा और समय दोनों की बचत होगी। इस सुविधा के मिलने के बाद जम्मू कश्मीर भी देश के अन्य हिस्सों की तरह वंदे भारत की सेवा लेने वाले प्रदेश में शामिल हो गया है।
कश्मीर घाटी के लिए खास वंदे भारत ट्रेन
कश्मीर घाटी का मौसम देश के अन्य हिस्सों से अलग है और यहां इस वंदे भारत ट्रेन को सफलता पूर्वक चलाने के कारण कश्मीर स्पेशल बनाया गया है। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को बनाने से पहले कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखकर ही इसका निर्माण किया है। इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से यहां के निवासियों, यात्रियों के लिए यह काफी किफायती और उनके सफर को आसान बनाएगा। सबसे बड़ी बात इस ट्रेन के द्रुतिगामी होने के कारण लोगों का समय भी काफी बचेगा।
कटरा से बनिहाल की दूरी को मात्र 90 मिनट में होगी तय
गणतंत्र दिवस के दिन कश्मीर घाटी को ये तोहफा दिया जा रहा है। ऊंचे पहाड़ों के बीच से ये ट्रेन 160 की स्पीड से गुजरेगी, तो समय की बचत के साथ इस ट्रेन से सफर करने वाले कश्मीर के जन्नत का नजारा देख सकेंगे। अब इस ट्रेन के चलने के बाद वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब कटरा से बनिहाल की दूरी को 90 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इस ट्रेन से उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रूट पर ये रेलसेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
माइनस तापमान में भी नहीं होगी आवागमन में दिक्कत
कश्मीर घाटी में ये ट्रेन -30 डिग्री तापमान में भी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। लोग अब कड़कड़ाती ठंड में भी अपनी यात्रा आसानी से वातानुकूलित वातावरण में पूरा कर सकेंगे। इस ट्रेन के फरार्टेदार चलने के लिए इसमें हवाई जहाज के भी कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है। खास तरीके से डिजाइन की गई इस ट्रेन के शीशे पर कभी भी बर्फ नहीं जमेगी, जिससे विजिबिलिटी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। वाकई इस सुविधाजनक द्रुतिगामी ट्रेन के चलने से कश्मीर घाटी में चार चांद लग जाएगा और यहां आने वाले पर्यटकों को अब पहले की अपेक्षा सुविधाजनक और बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिल सकेगा।
गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को DMRC का तोहफा, सुबह 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।