Saturday, 20 April 2024

Mumbai भर्ती अभियान के तहत शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल

Mumbai News:  मुंबई दमकल विभाग के लिए जारी भर्ती अभियान के तहत आयोजित शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल…

Mumbai भर्ती अभियान के तहत शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल

Mumbai News:  मुंबई दमकल विभाग के लिए जारी भर्ती अभियान के तहत आयोजित शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल हो गए। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी।

Mumbai News

बीएमसी ने कहा कि 142 अभ्यर्थियों को मामूली चोट आईं, जबकि पांच अभ्यर्थियों को फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि अधिकांश उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के तहत 19 फुट ऊंचे मंच से कूदने के दौरान चोट आईं। इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों को मंच से जमीन पर नहीं बल्कि प्रशिक्षित दमकल कर्मियों द्वारा पकड़ी गई जंपिंग शीट पर कूदना होता है।

मुंबई दमकल विभाग ने फायरमैन के 910 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है। 13 जनवरी, 2023 से, कुल 7,532 अभ्यर्थियों ने पश्चिमी उपनगर के दहिसर के एक मैदान में शारीरिक परीक्षा दी है। इनमें से 147 उम्मीदवारों को चोट आई हैं। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस से नगर निगम के अस्पतालों में ले जाया गया।

बीएमसी ने कहा कि पांच उम्मीदवारों को छोड़कर, जिन्हें फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। इसमें कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

Uttar Pradesh: लखनऊ में बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

UP News : जमीन कब्जाने के आरोप में शिवसेना के पूर्व विधायक समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Related Post