Punjab News : पंजाब के सरहिंद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के सरहिंद के माधोपुर के पास रेलवे की 2 मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रेन के ड्राइवर के घायल होने की खबर है। इसके बाद दोनों को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया है।
Punjab News
आपको बता दें कि इस घटना के बाद कि घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी व बचाव दल की टीम पहुंच गई है। हादसे के बाद पंजाब के अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई हैं।
कैसे हुए हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पंजाब के माधोपुर के पास रेलवे के पास सुबह 4 बजे हुई। दोनों मालगाड़ियां आपस में इतनी बूरी तरीके से टकराई दोनों गाड़ी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही एक मालगाड़ी का इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया। जिसके कारण ट्रेन को थोड़ा नुकसान हुआ है।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं घायल ड्राइवर
खबरों के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए थे। रेलवेकर्मियों ने इंजन में फंसे ड्राइवरों को खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकाला। वहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। रेलवे आधिकारियों के मुताबिक, हादसे में पैसेंजर ट्रेन को थोड़ा नुकसान हुआ है। उसमें दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को राजपुरा की ओर भेजा गया है। हादसे से रेलवे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलवे कर्मचारी पटरियों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। वहीं, दोनों घायल ड्राइवरों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। Punjab News
VIDEO | Punjab: At least two people were injured in collision between two trains in Fatehgarh Saheb on Amritsar-Delhi railway line earlier today. As per reports, the engine of a goods train derailed and collided with a passenger train. pic.twitter.com/K1kz19cXS9
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
नोएडा की आईटी कंपनी में लगी भीषण आग, मचा हाहाकार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।