Saturday, 16 November 2024

26/11 Terror Attack : शहीदों के परिवार से मिले शुभमन गिल, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हुए शामिल।

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले (26/11 Terror Attack) को 15 वर्ष पूरे हो गए। इस हमले में…

26/11 Terror Attack : शहीदों के परिवार से मिले शुभमन गिल, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हुए शामिल।

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले (26/11 Terror Attack) को 15 वर्ष पूरे हो गए। इस हमले में शहीद हुए सैनिकों एवं अन्य लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें खेल जगत के साथ-साथ कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे और उन्होंने शहीदों के परिवारों के साथ मुलाक़ात की।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 

 

 

 

वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए दिखायी दिए। शहीदों के परिवार से मिलने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वर्ल्ड कप के बाद से शुभमन मुंबई में ही मौजूद हैं और उन्होंने इस समय इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही T20 सीरीज से ब्रेक लिया हुआ है। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे शुभमन के इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं।

 

बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान ने भी किया शहीदों को नमन

क्रिकेटर शुभमन गिल के अलावा बॉलीवुड के स्टार एक्टर शाहरुख़ खान भी मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पहुंचे और 26/11 की 15वीँ बरसी पर शहीदों और उनके परिवारों को नमन किया। इस दिन पूरे मुंबई में कई जगहों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया और मुंबईवासियों ने हमले में मारे गए लोगों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

 

 

देश के हर कोने में शहीदों को किया गया याद

बीते दिन पूरा सोशल मीडिया 26/11 हमले की पोस्ट से भरा हुआ था। राजनेता, बॉलीवुड, खेल जगत के दिग्गजों ने जहाँ एक ओर इस भयावह दिन (26/11 Terror Attack )को याद करते हुए देश के सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया वहीं आम जनता भी अपने देश पर न्योछावर हो जाने वाले शहीदों को याद करने में पीछे नहीं रही।

26/11 Terror Attack

वर्ष 2008 में पाकिस्तान से आये आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल समेत अन्य कई जगहों पर बम धमाके किये थे। इस हमले में सेना के जवान, पुलिस कर्मी और निर्दोष आम जनता को अपनी जान गँवानी पड़ी थी।

देव दिवाली आज, दिव्य और भव्य होगा काशी का नजारा, 70 देशों के राजदूत करेंगे शिरकत

Related Post