Friday, 29 November 2024

पीने के पानी मे जिंदा मधुमक्खी निगलने से युवक की जान गई, जाने क्या हैं पूरा मामला

मधुमक्खी को जिंदा निगलने से एक मजदूर युवक की मौत हो गयी

पीने के पानी मे जिंदा मधुमक्खी निगलने से युवक की जान गई, जाने क्या हैं पूरा मामला

Bhopal News : मधुमक्खी को जिंदा निगलने से एक मजदूर युवक की मौत हो गयी। पानी पीते समय मधुमक्खी गले से होते हुए पेट तक पहुच गयी जिसके कारण एक युवक की जान चली गयी। यह घटना भोपाल के बैरसिया के मानपुराचक गांव की है ।जहा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । जब एक युवक ने खाना खाने के बाद पानी पिया तो मधुमक्खी उसके पेट मे चली गयी जिसके कारण युवक की मौत हो गई । घटना के बाद पुलिस जांच मे जुट गई है ।

पानी के गिलास मे थी जिंदा मधुमक्खी:

Bhopal News In Hindi

किस्सा खेत मे काम करने वाले एक किसान युवक का है जिसका नाम हिरेंद्र सिंह बताया जा रहा है । वह खेत मे किसानी का काम करता था । देर रात जब उसने खाना खाने के बाद पानी पिया तो पानी के साथ गिलास में गिरी मधुमक्खी जीवित रूप मे उसके पेट मे चली गयी। पेट मे जानें के बाद उस मधुमक्खी ने श्वासनली में और पेट मे अंदर की जगह कई जगह डंक मार दिये। थोड़ी देर बाद युवक को सांस लेने मे परेशानी होने लगी और असहनीय दर्द होने लगा। परिजन उसकी स्थिति देखकर उसे बैरसिया अस्पताल ले गयें ।जहा पर डॉक्टरों ने उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक ने देर रात दम तोड़ दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डॉक्टरों के अनुसार श्वासां नली मे डंक मारना खतरनाक:

मधुमक्खी के काटने से शरीर मे एक तरह की एलर्जी हो जाती है । जिसके कारण शरीर के अंधरूनी हिस्से मे सूजन आ जाती है । इस सूजन के चलतें मरीज को कई तरह की परेशानियां हो सकतीं हैं । आहर नली में मधु मक्खी के डंक मारने से मरीज की जान समय पर उपचार मिलने पर बचाई भी जा सकती है, लेकिन श्वांस नली में अगर मधुमक्खी डंक मारती है तो तुरंत मौत भी हो सकती है।

30 अलमारियों 156 बैग में मिले 300 करोड़, 12 मशीनों से हो रही गिनती, IT की रडार में आए कांग्रेस सांसद धीरज साहू

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post