Site icon चेतना मंच

ABVP News : एबीवीपी का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 नवंबर से जयपुर में

ABVP News

68th National Convention of ABVP in Jaipur from 25th November

Jaipur : जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 नवंबर से जयपुर में होगा। योग गुरु रामदेव इस अधिवेशन का उद्धाटन करेंगे। आयोजकों के अनुसार, अधिवेशन के अंतिम दिन 27 नवंबर को केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इसमें शामिल होंगे।

ABVP News :

एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव होशियार सिंह मीणा ने कहा कि संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 साल बाद जयपुर में हो रहा है और इसमें सभी राज्यों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और 25 नवंबर को योग गुरु रामदेव द्वारा जेईसीआरसी विश्वविद्यालय परिसर में अधिवेशन का आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा।

Bharat Jodo Yatra: पीले चावल देकर दिया राहुल को एमपी आने का न्यौता

मीणा के मुताबिक, 26 नवंबर को अग्रवाल कॉलेज से अल्बर्ट हॉल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अधिवेशन के अंतिम दिन आयोजित होने वाले यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

ABVP News :

मीणा के अनुसार, इस अधिवेशन में पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के छात्र, शिक्षक और शिक्षाविद् भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समकालीन स्थिति और देश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन शिक्षा और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एक रचनात्मक मंच है।

Exit mobile version