Site icon चेतना मंच

Accident: स्कूली वाहन और बस की टक्कर में दो छात्राओं की मौत, 20 घायल

Accident

Accident

Accident: रीवा (मप्र)। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही पिकअप वाहन की बस से टक्कर हो गई, जिससे दो छात्राओं की मौत हो गई और 20 बच्चे घायल हो गए। घायलों में से चार बच्चों की हालत गंभीर है।

Accident

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वेंकटेश्वर राव ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर पनवार थाना इलाके के पटियारी के पास सुबह 9 बजे जवा-डभौरा मार्ग पर हुआ।

उन्होंने कहा कि घने कोहरे की वजह से स्कूल पिकअप वाहन और बस की टक्कर हो गई। बच्चे ग्रीन वर्ल्ड स्कूल के हैं।

राव ने बताया कि इस हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई। इनकी उम्र छह एवं 11 वर्ष थी और वे पहली एवं पांचवीं कक्षा की छात्राएं थी।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में 20 अन्य छात्र घायल भी हुए हैं, जिनमें से 8-10 साल की उम्र के चार बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है। बाकी घायलों का जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त पिकअप वाहन डभौरा से चलकर जवा स्थित ग्रीन वर्ल्ड स्कूल जा रहा था, जबकि बस जवा बस स्टैंड से रवाना होकर डभौरा जा रही थी।

Cyber Crime: साइबर अपराध की 6 लाख शिकायतें दर्ज: मंत्री

Exit mobile version