Site icon चेतना मंच

Adani Group : अडाणी समूह पर ‘हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट’ की जांच संबंधी याचिका पर होगी सुनवाई

Adani Group: Hearing will be held on the petition related to the investigation of 'Hindenburg Research Report' on Adani Group

Adani Group: Hearing will be held on the petition related to the investigation of 'Hindenburg Research Report' on Adani Group

Adani Group : उच्चतम न्यायालय उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले कारोबारी समूह पर ‘हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट’ (Hindenburg Research Report’) की जांच के लिए शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में समिति का गठन करने के वास्ते केंद्र को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

Adani Group :

अधिवक्ता विशाल तिवारी ने प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा, न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की एक पीठ से मामले को तुरंत सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया। उन्होंने पीठ से अनुरोध किया कि उनकी याचिका पर मामले में दर्ज अन्य याचिकाओं के साथ शुक्रवार को सुनवाई की जाए। अधिवक्ता तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका में बड़े कारोबारी घरानों को दिए गए 500 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण के लिए मंजूरी नीति की निगरानी को लेकर एक विशेष समिति गठित करने के बारे में भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

Advertising
Ads by Digiday

शीर्ष अदालत में पिछले हफ्ते वकील एम. एल. शर्मा ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ (Hindenburg Research Report’)  के नाथन एंडरसन और भारत तथा अमेरिका में उनके सहयोगियों के खिलाफ कथित रूप से निर्दोष निवेशकों का शोषण करने और अडाणी समूह के शेयर के मूल्य को ‘‘कृत्रिम तरीके’’ (Artificial Methods) से गिराने के लिए मुकदमा चलाने की मांग की गई थी।

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ ((Hindenburg Research Report’) ) द्वारा अडाणी समूह (Adani Group ) पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है। अडाणी समूह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह सभी कानूनों और सूचना सार्वजनिक करने संबंधी नीतियों को पालन करता है।

G-20 Summit : जी-20 के विदेशी मेहमानों के स्वागत से पहले ही उजड़ा वर्टिकल गार्डन

Exit mobile version