Site icon चेतना मंच

अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक, 117 सूअरों की मौत African Swine Flu

African Swine Flu

African Swine Flu

African Swine Flu / शिलांग। मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के कारण कम से कम 117 सूअरों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

African Swine Flu

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. मंजूनाथ सी ने बताया कि वेस्ट गारो हिल्स जिले में डालू स्थित एक सरकारी फार्म में लगभग 50 सूअरों की मौत हो गई है और ईस्ट खासी हिल्स जिले में पिनुरसला के एक अन्य सरकारी फार्म में पांच अन्य सूअरों की मौत हो गई है।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने बताया कि री-भोई के आठ गांवों में 40 और वेस्ट खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन शहर में 22 सूअरों की मौत होने की सूचना है।

मंजूनाथ सी ने कहा कि राज्य के चार जिलों में कम से कम 117 सूअरों की मौत हुई है और 11 गांव प्रभावित हुए हैं। ये मौत पिछले महीने से हुई हैं और सूअर एएसएफ से संक्रमित पाए गए हैं।

विभाग की पिछले साल की पशुधन गणना के अनुसार, राज्य भर में 3.85 लाख से अधिक सूअर पंजीकृत हैं।

पशु चिकित्सा विभाग ने सबसे पहले एएसएफ संक्रमण की सूचना पिछले महीने दी थी, जिसके बाद पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 के तहत निर्देश जारी किए गए थे और प्रभावित गांवों तथा इनके 10 किलोमीटर के दायरे में सूअरों के वध, उनकी आवाजाही एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Top News : बीमार हुए तो SC ने जेल में बंद आप नेता सतेंद्र जैन को दी जमानत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version