Site icon चेतना मंच

क्रिकेट के बाद चुनावी मैदान में दिखा यूसुफ पठान का दम, इस दिग्गज नेता को पछाड़ा

Yusuf Pathan

Yusuf Pathan

Yusuf Pathan : ढाई महीनों की तैयारी और लगातार छह हफ्तों तक चलने वाले चुनावी अभियान के नतीजों की घोषणा होने वाली है। हर कोई फाइनल नतीजे के लिए बेताब बैठा है। हालांकि आज सुबह से ही लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। लोकसभा चुनाव 2024 में सितारों से लेकर कई खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक है जाने-माने क्रिकेटर यूसुफ पठान। बहरामपुर सीट पर टीएमसी (TMC) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) लगातार धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि शुरूआत में ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि बहरामपुर (Bahrampur) में एक बार फिर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर चौधरी ही जीत हासिल करेंगे लेकिन नतीजों की मानें तो यूसुफ पठान ने बड़े अंतर से अधीर रंजन को पछाड़कर जीत अपने नाम कर ली है।

Bahrampur में यूसुफ पठान ने लगाया छक्का

लोकसभा चुनाव 2024 में  पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट के रिजल्ट का ऐलान हो चुका है। जी हां पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर यूसुफ पठान ने कांग्रेस के अधीर रंजन को पछाड़कर छक्का लगा लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बहरामपुर की लोकसभा सीट पर यूसुफ पठान ने 36 हजार की बढ़त बनाई हुई थी। पहले अंदाजा लगया जा रहा था कि बहरामपुर से शायद ही यूसुफ पठान जीत हासिल कर सकते हैं लेकिन लोगों के अंदाजे को गलत कर यूसुफ पठान ने चुनावी मैदान में लम्बी छलांग मारी है।

Yusuf Pathan की हुई ऐतिहासिक जीत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी पहली बार साल 1999 में सांसद चुने गए थे। तब से लेकर अब तक वह इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले चुनाव में अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी कैंडिडेट को लगभग 80 हजार वोटों से मात दी थी। अधीर रंजन चौधरी को पिछले लोकसभा चुनाव में 5 लाख 91 हजार 106 वोट मिले थे। इसके अलावा कांग्रेस नेता चौधरी केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। इन सबके बीच यूसुफ पठान का जीतना नामुमकिन था लेकिन पहली बार चुनाव लड़ रहे युसूफ पठान को जनता ने पसंद किया है। लोकसभा चुनाव में वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी से पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से सांसद बन गए हैं। युसुफ पठान को 4,08,240 वोट मिले। जबकि अधीर रंजन चौधरी को 3,48,889 वोट ही हासिल कर सके हैं। यूसुफ पठान ने पिछली लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे अधीर रंजन चौधरी पर 59,351 वोटों से हराकर जीत हासिल कर ली है।

मंडी से बॉलीवुड क्वीन की जीत पक्‍की!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version