Air India : अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने उड़ानों की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था पर गंभीर रुख अपनाते हुए शुक्रवार को कुल 8 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन ने यह फैसला विमान रखरखाव और परिचालन संबंधी अनिवार्यताओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।
कौन-कौन सी उड़ानें हुईं रद्द?
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें दुबई-चेन्नई (AI906), दिल्ली-मेलबर्न (AI308), मेलबर्न-दिल्ली (AI309), और दुबई-हैदराबाद (AI2204) शामिल हैं। वहीं घरेलू सेक्टर में पुणे-दिल्ली (AI874), अहमदाबाद-दिल्ली (AI456), हैदराबाद-मुंबई (AI-2872), और चेन्नई-मुंबई (AI571) उड़ानों को भी तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है। विश्वस्त सूत्रों का मानना है कि अहमदाबाद दुर्घटना ने एयर इंडिया को चेताया है और यही वजह है कि कंपनी अब सुरक्षा मानकों पर कोई समझौता नहीं करना चाहती। एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया है कि ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था में लगा है। साथ ही, रद्द उड़ानों के लिए पूर्ण धनवापसी या नि:शुल्क रीबुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
शेड्यूल में बड़ा फेरबदल
बोइंग 787 और 777 विमानों से संचालित सेवाओं में एयर इंडिया ने 21 जून से अस्थायी कटौती का ऐलान किया है। यह निर्णय दो प्रमुख कारणों से लिया गया है —
-
सुरक्षा जांच को और अधिक कठोर बनाने की नीति
-
मध्य-पूर्व में हवाई मार्ग बंद होने से बढ़ी उड़ान अवधि
एयर इंडिया का कहना है कि इन कटौतियों का उद्देश्य उड़ान संचालन में स्थिरता बनाए रखना और यात्रियों को अंतिम समय पर होने वाली असुविधा से बचाना है।
प्रभावित उड़ानों की विस्तृत सूची
15 जुलाई तक निलंबित रूट
-
दिल्ली-नैरोबी (AI961/962) – 4x साप्ताहिक उड़ानें
-
अमृतसर-लंदन (गैटविक) – 3x साप्ताहिक
-
गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) – 3x साप्ताहिक
उत्तरी अमेरिका
-
दिल्ली-टोरंटो: 13 से घटकर 7 उड़ानें/सप्ताह
-
दिल्ली-वैंकूवर: 7 से घटकर 5
-
दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को: 10 से घटकर 7
-
दिल्ली-शिकागो: 7 से घटाकर 3
-
दिल्ली-वाशिंगटन: 5 से घटाकर 3
यूरोप
-
दिल्ली-लंदन (हीथ्रो): 24 से घटाकर 22
-
बेंगलुरु-लंदन (हीथ्रो): 7 से 6
-
अमृतसर/दिल्ली-बर्मिंघम: 3 से 2
-
दिल्ली-पेरिस: 14 से 12
-
दिल्ली-मिलान: 7 से 4
-
दिल्ली-कोपेनहेगन: 5 से 3
-
दिल्ली-वियना: 4 से 3
-
दिल्ली-एम्सटर्डम: 7 से 5
ऑस्ट्रेलिया व सुदूर पूर्व
-
दिल्ली-मेलबर्न/सिडनी: 7 से 5
-
दिल्ली-टोक्यो (हनेडा): 7 से 6
-
दिल्ली-सियोल (इंचियोन): 5 से घटाकर 4 (21 जून से 5 जुलाई तक 3 उड़ानें) Air India