Air India विमान हादसे में महेश जिरवाला

अहमदाबाद – गुजरात के प्रख्यात फिल्म निर्माता महेश जिरवाला, जिन्हें महेश कलावड़िया के नाम से भी जाना जाता है, का निधन 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एक भीषण Air India विमान हादसे में हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में उनकी पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन अब DNA टेस्ट के ज़रिए उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है।

परिवार के मुताबिक, जब महेश जिरवाला हादसे के दिन घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन विमान दुर्घटना स्थल के आसपास मिली थी। बाद में घटनास्थल से उनका जला हुआ स्कूटर और मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे यह अंदेशा और पक्का हो गया कि वे हादसे में शामिल थे। हालांकि, उनकी पहचान केवल DNA टेस्ट से ही संभव हो सकी।

DNA से मिली अंतिम पुष्टि

महेश जिरवाला के परिवार को शुरुआती तौर पर यकीन नहीं हुआ कि वे हादसे का शिकार हो गए हैं। लेकिन जब फोरेंसिक टीम ने DNA परीक्षण से पुष्टि की, तब परिवार ने इस दुखद सच्चाई को स्वीकार किया। उनकी अस्थियां भी बाद में परिवार को सौंप दी गईं।

गुजराती सिनेमा का बड़ा नुकसान

महेश जिरवाला गुजराती म्यूज़िक और शॉर्ट फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम थे। वे Mahesh Jirawala Productions के सीईओ थे और उन्होंने कई उभरते कलाकारों को मंच देने का काम किया था। उनकी मौत से इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

घातक था यह हादसा

Air India की यह फ्लाइट अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें कुल 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान चली गई। इसके अलावा ज़मीन पर मौजूद 29 लोग भी इस हादसे का शिकार हो गए, जिससे यह हालिया वर्षों का सबसे बड़ा विमान हादसा बन गया है।

अहमदाबाद विमान हादसा: Air India में बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी बर्खास्त