Site icon चेतना मंच

Airlines : वर्ष 2022 : घरेलू एयरलाइन में हुईं तकनीकी खराबी की 546 घटनाएं : सरकार

Airlines

546 incidents of technical fault in domestic airlines: Government

वीके सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी की इन घटनाओं में इंडिगो को 215 मामलों, स्पाइसजेट को 143 मामलों और विस्तारा को 97 घटनाओं का सामना करना पड़ा। नागर विमानन मंत्रालय द्वारा निचले सदन में पेश आंकड़ों के मुताबिक, एअर इंडिया को ऐसी 64 घटनाओं, गो फर्स्ट और आकाशा को क्रमश: 7 और 6 घटनाओं का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली। साल—2022 में घरेलू विमानन कंपनियों को हवाई जहाजों में तकनीकी खराबी की 546 घटनाएं हुईं। यह जानकारी बृहस्पतिवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने दी।

Advertising
Ads by Digiday

DELHI NEWS: जनवरी तक के वेतन, पेंशन का भुगतान जल्द करेंगे: एमसीडी आयुक्त

Airlines

वीके सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी की इन घटनाओं में इंडिगो को 215 मामलों, स्पाइसजेट को 143 मामलों और विस्तारा को 97 घटनाओं का सामना करना पड़ा। नागर विमानन मंत्रालय द्वारा निचले सदन में पेश आंकड़ों के मुताबिक, एअर इंडिया को ऐसी 64 घटनाओं, गो फर्स्ट और आकाशा को क्रमश: 7 और 6 घटनाओं का सामना करना पड़ा।

Punjab News : पंजाब सरकार 36 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजेगी

Airlines

वर्ष 2022 में दर्ज तकनीकी खराबी के मामलों में एयर एशिया में 8, एलायंस एयर में 3, फ्लाई बिग में एक, ट्रू जेट में एक और ब्लू डार्ट एविएशन में एक घटनाएं दर्ज की गई। इसमें कहा गया है कि पिछले दो वर्ष में विमानन कंपनियों को तकनीकी खराबी की 1,090 घटनाओं का सामना करना पड़ा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version