Site icon चेतना मंच

बीजेपी से खफा अजीत पवार, एनडीए की बैठक में नहीं होंगे शामिल

NDA Meeting In Delhi

NDA Meeting In Delhi

NDA Meeting In Delhi : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार गठन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। हालांकि भाजपा नीत एनडीए को एक बार फिर जनता ने अपना समर्थन दिया है और एनडीए को बहुमत का आंकड़ा हासिल हुआ है । लेकिन बीजेपी को जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी वैसा प्रदर्शन नहीं हो पाया,जिसके चलते अब बीजेपी की एनडीए NDA के घटक दलों पर बीजेपी की निर्भरता ज्यादा बढ़ गई है।

एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे अजीत पवार

NDA Meeting In Delhi

कई घटक दल अभी से अपनी नाराजगी भी जाहिर करने लगे हैं । खबर मिल रही है कि महाराष्ट्र में अजीत पवार नतीजे के बाद से बीजेपी से नाराज हैं और यही वजह है कि आज दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में भी अजीत पवार शामिल नहीं हो रहे हैं। आपको बता दे की महाराष्ट्र में सत्तारूढ दल को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी को उम्मीद से बहुत ही कम सीटें मिली हैं। अजीत पवार की पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। और वह मात्र एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी है । यहां तक की अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी चुनाव हार गई हैं। इसी बीच सूत्रों से खबर मिल रही है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे । खबरें यह भी हैं कि उनके करीबी प्रफुल्ल पटेल भी बैठक में शामिल नहीं हो सकते। ऐसे में अटकले लगाई जा रही हैं कि अजित पवार का अगला कदम क्या हो सकता है । हालांकि एनडीए की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल होंगे आपको बता दे की लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई गई है । यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और बीजेपी केवल 240 सीटों पर ही सिमट गई है। ऐसे में बीजेपी की निर्भरता अपने एनडीए के घटक दलों पर बढ़ गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस को मिली सबसे ज्यादा सीटें।

महाराष्ट्र में  कांग्रेस को सबसे ज्यादा 13 सीटें

NDA Meeting In Delhi

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिली है । महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी की टूट के बाद यह पहला चुनाव था लेकिन इसमें भाजपा नीत एनसीपी और शिवसेना को बड़ा झटका लगा है । महाराष्ट्र की 48 सीटों में सबसे अधिक 13 सीटें कांग्रेस को मिली है । आपको बताते हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी 9, शिवसेना (यूबीटी) को 6, शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को 8, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 7, अजित पवार की एनसीपी को 1 सीट मिली है साथ ही एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता है। आपको बता दें की लोकसभा का यह मेनडेट इस हिसाब से भी अहम है क्योंकि इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव भी होना है। ऐसे में जनता का यह जनादेश महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना (यूबीटी) और अजित पवार की एनसीपी के माथे पर बल जरूर ला सकता है।

यूपी में मतदाताओं ने बीजेपी से क्यों की बेवफाई !

सरकार बनाने को लेकर NDA, INDIA की बड़ी बैठक, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version