Site icon चेतना मंच

प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार समेत तमाम बड़े नेताओं ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की

PM Modi Mother Death

PM Modi Mother Death- शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का 100 साल की अवस्था में स्वर्गवास हो गया। इनके निधन की खबर सामने आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री की माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।

देश के कई बड़े नेताओं के साथ साथ सिनेमा जगत के बड़े सितारों ने भी प्रधानमंत्री के मां के निधन (PM Modi Mother Death) पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि- “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवगंत पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दे। ओम शांति।”

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री के मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है -“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी, श्रीमती हीराबेन मोदी जी के देहांत पर शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। इस सृष्टि में माता और संतान के बीच स्नेहिल सूत्र से अनमोल कुछ भी नहीं है। ईश्वर दिवगंत पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें। ओम शांति।”

कांग्रेस पार्टी के प्रेसिडेंट मलिकार्जुन खरगे ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि -“श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। श्री नरेंद्र मोदी जी को उनकी प्यारी मां के खोने पर मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।”

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है -“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति दुखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

जाने-माने कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी प्रधानमंत्री के माताजी के निधन (PM Modi Mother Death) पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है -“आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। मां- पिता व गुरु कभी दिवगंत नहीं होते। वह अपने गुणों के माध्यम से अपनी संतातियो व शिष्यों में सदैव उपस्थित रहते हैं। आपकी पूज्य मां आपके सत्कार्यों व सात्विक संकल्पों में सदैव जीवित रहेंगी। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में परमपद प्रदान करें। ओम शांति ओम।”

सपा नेता अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि -“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुखद ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि।”

बीजेपी नेत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने लिखा है कि -“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्री हीराबेन का निधन अत्यंत दुखद है। एक संतान के लिए इससे बड़ा आघात दूसरा नहीं हो सकता। दुख की इस घड़ी में मोदी जी हम सब आपके साथ हैं। ”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि -“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी हीराबा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुखद है। माय एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुख निसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है।”

इन्होंने आगे लिखा है कि -“हीराबा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वह सभी के लिए एक आदर्श है। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ है ओम शांति।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता के निधन (PM Modi Mother Death) पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि -“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीराबेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवगंत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।”

PM Modi की मां की आखिरी यात्रा हुई शुरु, पार्थिव शरीर को कंधे पर उठाया प्रधानमंत्री ने

 

Exit mobile version