Alwar : अलवर के गोविंदगढ़ मॉब लांचिंग मामले में भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। इसके बाद धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस ने उनसे लगभग 03 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जांच अधिकारी डीएसपी रामगढ़ कमल मीणा ने दो घंटे तक पूछताछ की। वायरल वीडियो के बाबत ज्ञानदेव से 57 सवाल किए गए। पूछताछ के बाद मीडिया से ज्ञानदेव आहूजा ने साफ शब्दों में कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा, पुलिस के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। इस मामले में पुलिस जब चार्जशीट दाखिल करेगी, उसके बाद इस मामले पर बोलूंगा। अभी पूछताछ का खुलासा नहीं कर सकता।
आखिर कहां से शुरू हुआ ये मामला?
दरअसल, अलवर के गोविंदगढ़ में चोरी के शक में चिरंजीलाल की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद कई नेता मृतक चिरंजीलाल के घर जाते हैं। इसी दौरान ज्ञानदेव आहूजा भी वहां आते हैं, और विशेष समुदाय को लेकर विवादित बयान दे देते हैं, जिसका वीडियो वायरल हो जाता है। क्या था उस विडियो में? आपको दिखाते हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ज्ञानदेव ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो काट छांटकर बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भी मुस्लिम विरोधी नहीं रहे हैं। यही कारण है कि उनके घर भारी संख्या में हर समुदाय के लोग अपनी फरियाद लेकर आते रहते हैं। इस बाबत पुलिस अधीक्षक बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद चार्जशीट पेश की जायेगी। मामले की जांच जारी है।