Thursday, 2 May 2024

Amritpal Singh 36 दिन की फरारी, कभी पगड़ी खोली, कभी लगाया छाता, गिरफ्तारी से पहले दिया प्रवचन

Amritpal Singh चंडीगढ़। 36 दिन से पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए भागा फिर रहा खालिस्तान समर्थक…

Amritpal Singh 36 दिन की फरारी, कभी पगड़ी खोली, कभी लगाया छाता, गिरफ्तारी से पहले दिया प्रवचन

Amritpal Singh चंडीगढ़। 36 दिन से पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए भागा फिर रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को आखिरकर अपनी गिरफ्तारी देनी पड़ी। मोगा पुलिस ने उसे रोड़ेवाल गुरुद्वारा से गिरफ्तार किया। इससे पहले उसने गुरुवारा में प्रवचन भी दिया। पुलिस से बचकर भागने के दौरान अमृतपाल ने कई बार अपना हुलिया बदला। वह कभी बिना पगड़ी के तो कभी छाता लगाए दिखा। गिरफ्तार किए जाने के वक्त वह निहंगों के पोशाक में दिखा।

Amritpal Singh

18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी। इसके बाद से वह भागा फिर रहा था। इस दौरान अमृतपाल के हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और नेपाल जाने की खबर मिली। उसके कई सीसीटीवी फुटेज मिले। पुलिस ने कई बार अमृतपाल को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन वह चकमा देकर भागने में सफल रहा था।

10 अप्रैल को अमृतपाल का करीबी पापलप्रीत होशियारपुर से गिरफ्तार हुआ था। वह अमृतपाल के साथ परछाई की तरह रहता था। पुलिस ने बचने के लिए अमृतपाल ने पापलप्रीत के ठिकानों पर शरण ली थी। पापलप्रीत के पकड़े जाने के बाद अमृतपाल के लिए छिपे रहना मुश्किल हो गया था।

फरारी के दौरान जारी किया था वीडियो

अमृतपाल ने अपनी फरारी के दौरान कई वीडियो जारी किए थे। 31 मार्च को अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था। इसमें अमृतपाल ने कहा था, “मैं भगोड़ा नहीं, लेकिन बागी हूं। मैं भागा नहीं हूं। मैं जल्द दुनिया के सामने आऊंगा। मैं सरकार से नहीं डरता। आप जो चाहे कर लो। जो कोई मुझे पीटना चाहता है, मैं डरने वाला नहीं हूं। मुझे जेल जाने या पुलिस हिरासत में लिए जाने से डर नहीं लगता।”

आखिर डिब्रूगढ सेंट्रल जेल क्यों ले जाया जाएगा अमृतपाल सिंह, जानें इस जेल की खासियत Amritpal Singh

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post