New Delhi: नई दिल्ली। जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। देश की मशहूर कंपनी अमूल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके बाद माना जा रहा है कि मदर डेयरी के साथ ही दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम में बढ़ोत्तरी करेंगी। बढे़ हुए दाम बुधवार से लागू होंगे। जीसीएमएमएफ ने कहा कि 2 प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 4 फीसदी की वृद्धि में तब्दील हो जाती है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।
मूल्य वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत 30 रुपये प्रति 500 एमएल, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 एमएल और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 एमएल होगी। 2 रुपये की बढ़ोतरी के साथ, अहमदाबाद, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता और मुंबई मेट्रो बाजारों में फुल क्रीम दूध 60 रुपये प्रति लीटर होगा, जबकि टोंड दूध अहमदाबाद में 48 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली एनसीआर और मुंबई में 50 रुपये प्रति लीटर होगा। कंपनी ने पिछली बार दूध के दाम में पिछले साल जुलाई में बढ़ोतरी की थी।
कंपनी ने कहा कि यह मूल्य वृद्धि ऊर्जा, पैकेजिंग, रसद, पशु आहार की लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। इस प्रकार दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि हुई है। अमूल दूध और दूध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि दाम में संशोधन से हमारे दूध उत्पादकों के लिए लाभकारी दूध की कीमतों को बनाए रखने और उन्हें उच्च दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।