Site icon चेतना मंच

Andhra Pradesh News : डिजिटल प्रौद्योगिकी में बड़े देशों से मुकाबला कर रहा भारत : मोदी

Andhra Pradesh News

India competing with big countries in digital technology: Modi

पुट्टपर्ती (आंध्र प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत कर्तव्यों को पहली प्राथमिकता बनाकर आगे बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। वह डिजिटल प्रौद्योगिकी और 5-जी जैसे क्षेत्रों में बड़े-बड़े देशों का मुकाबला कर रहा है।

Andhra Pradesh News

पीएम ने किया साईं हीरा वैश्विक सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन

यहां स्थित प्रशांति निलयम में मंगलवार को नवनिर्मित साईं हीरा वैश्विक सम्मेलन केंद्र का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 वर्ष के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए हमने हमारे ‘अमृतकाल’ को ‘कर्तव्य काल’ का नाम दिया है। हमारे कर्तव्यों में आध्यात्मिक मूल्यों का मार्गदर्शन भी है और भविष्य के संकल्प भी है। इसमें विकास भी है और विरासत भी है।

अद्भुत प्यार की कहानी साबित हो रही है सीमा हैदर की भारत यात्रा Noida News

अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी में भी लीड कर रहा भारत

मोदी ने कहा कि आज एक ओर देश में आध्यात्मिक केंद्रों का पुनरुद्धार हो रहा है, तो दूसरी ओर भारत अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी में भी लीड कर रहा है। आज भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है। भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। डिजिटल प्रौद्योगिकी और 5-जी जैसे क्षेत्रों में हम बड़े-बड़े देशों का मुकाबला कर रहे हैं। दुनिया में आज जितने भी रियल टाइम ऑनलाइन लेनदेन हो रहे हैं, उसमें 40 प्रतिशत अकेले भारत में हो रहे हैं।

Andhra Pradesh News

भारत के नेतृत्व पर भरोसा कर रही दुनिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से आज यह परिवर्तन आ रहा है, इसलिए विश्व भारत के नेतृत्व में भरोसा कर रहा है। भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठकों और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग सत्र के आयोजनों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया में आज भारत के प्रति आकर्षण भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, हमारी विरासत, हमारा अतीत, हमारी धरोहर, इनके प्रति जिज्ञासा भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिज्ञासा ही नहीं, बल्कि आस्था भी बढ़ रही है।

Weather Update : दिल्ली में गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश

समारोह में शामिल थे दुनियाभर के प्रमुख व्यक्ति

उद्घाटन समारोह में दुनियाभर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रशांति निलयम श्री सत्य साईं बाबा का मुख्य आश्रम है। समाजसेवी रयुको हीरा द्वारा प्रदत्त यह केंद्र सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आध्यात्मिकता और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले दृष्टिकोण का एक प्रमाण है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#pmmodi #andhrapradeshnews

Exit mobile version