Thursday, 18 April 2024

Army News : सेना विमानन: नासिक में हुई पहली ‘संयुक्त पासिंग आउट परेड’

Army News :  नासिक। महाराष्ट्र के नासिक स्थित ‘कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल’ (सीएटीएस) में विभिन्न विमानन और ‘रिमोटली पायलटेड…

Army News : सेना विमानन: नासिक में हुई पहली ‘संयुक्त पासिंग आउट परेड’

Army News :  नासिक। महाराष्ट्र के नासिक स्थित ‘कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल’ (सीएटीएस) में विभिन्न विमानन और ‘रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स’ (आरपीएएस) पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र अधिकारियों के लिए अब तक की पहली ‘संयुक्त पासिंग आउट परेड’ आयोजित की गई और उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

अधिकारी ने बताया कि कुल 57 अधिकारी युद्धक पायलट और आरपीएएस चालक दल के रूप में अपनी नई भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

यहां गांधीनगर एयरफील्ड में स्थित सीएटीएस भारतीय सेना का प्रमुख उड़ान प्रशिक्षण संस्थान है और यह सेना प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) शिमला के तहत काम करता है।

 

Related Post