Site icon चेतना मंच

Assam News : असम में पूर्ण शांति बहाली की दिशा में उल्फा (आई) आखिरी पड़ाव : मुख्यमंत्री

Assam News

ULFA (I) last stop towards restoration of complete peace in Assam: Chief Minister

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके एक बार बातचीत शुरू करने पर असम ‘शांतिपूर्ण राज्य’ में तब्दील होने लगेगा। शर्मा ने 74वें गणतंत्र दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अब समय वैसा नहीं है, जैसा उल्फा के गठन के समय था।

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को उल्फा (आई) के सदस्यों से मुख्यधारा में लौटने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उल्फा (आई) पूर्ण शांति बहाली की दिशा में आखिरी पड़ाव है।

Advertising
Ads by Digiday

Assam News: असम में हालत बदतर, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Assam News : ULFA (I)

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके एक बार बातचीत शुरू करने पर असम ‘शांतिपूर्ण राज्य’ में तब्दील होने लगेगा। शर्मा ने 74वें गणतंत्र दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अब समय वैसा नहीं है, जैसा उल्फा के गठन के समय था। आज, राज्य तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है। यह परिवर्तन उल्फा (आई) में भी दिखना चाहिए।

Russia Ukraine War : यूक्रेन को वह क्षमताएं उपलब्ध कराना लक्ष्य है, जो रूस के खिलाफ युद्ध में जरूरी हैं : व्हाइट हाउस

Assam News : Chief Minister Himanta Vishwa Sharma

मुख्यमंत्री ने कहा कि उल्फा (आई) पूर्ण शांति हासिल करने की दिशा में आखिरी पड़ाव है। मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही वहां पहुंचने में कामयाब होंगे।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version