Friday, 19 April 2024

Assembly Elections Date: 5 राज्‍यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव, रोड शो, रैलियों पर लगी रोक

Assembly Elections Date: नई दिल्‍ली. चुनाव आयोग (Election commission) की ओर से शनिवार यानी आज पांच राज्‍यों में इस साल…

Assembly Elections Date: 5 राज्‍यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव, रोड शो, रैलियों पर लगी रोक

Assembly Elections Date: नई दिल्‍ली. चुनाव आयोग (Election commission) की ओर से शनिवार यानी आज पांच राज्‍यों में इस साल होने वाले चुनावों की तारीखों (Assembly Elections Date) का ऐलान किया जा रहा है. इस साल उत्‍तर प्रदेश (UP Elections 2022), गोवा (Goa Elections 2022), मणिपुर (Manipur Elections 2022), पंजाब (Punjab Elections 2022) और उत्‍तराखंड (Uttarakhand Elections 2022) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) होने हैं. पांचों राज्‍यों में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो, नुक्‍कड़ नाटकों, बाइक रैली पर रोक रहेगी. उसके बाद चुनाव आयोग फिर नई गाइडलाइंस जारी करेगा.

पंजाब, उत्‍तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे. वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में चुनाव होंगे. उत्‍तर प्रदेश में इस बार 7 चरणों में चुनाव होंगे. राज्‍य में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च, आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.

इस साल कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से बिगड़ रहे हालात के बीच विधानसभा चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए खासी चुनौती वाला मामला रहने वाला है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुशील चंद्रा ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण और ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए इस बार चुनाव (Assembly Elections Live) में खास तैयारियां की गई हैं. कोरोना को देखते हुए इस बार चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है. उन्‍होंने कहा है कि पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि कुल 18.35 वोटर हैं. कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है. सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे. सभी चुनावकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स होंगे. उन्‍हें टीके की दोनों डोज लगी होगी.

 

चुनाव आयोग पहले ही कह चुका है कि सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि समय पर चुनाव (Assembly Elections Date) कराए जाएं. ऐसे में विधानसभा चुनाव को नहीं टालने का फैसला लिया गया है. इन चुनावों में सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण चुनाव उत्‍तर प्रदेश और पंजाब के माने जा रहे हैं. उत्‍तर प्रदेश (UP Elections 2022) में जहां भाजपा को समाजवादी पार्टी की ओर से चुनौती मिलने के आसार हैं.

Related Post