Site icon चेतना मंच

Ateeq-Ashraf Murder : स्वतंत्र जांच वाली याचिका पर सुनवाई करेगी शीर्ष अदालत

Ateeq-Ashraf Murder

Supreme Court to hear plea for independent probe

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय यूपी के प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया।

Ateeq-Ashraf Murder

UP News : सपा व रालोद समर्थकों के लिए बुरी ख़बर, बिखर गया गठबंधन

पत्रकारों से बात करते समय हुई हत्या

अतीक और अशरफ़ को शनिवार रात को पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने उस वक्त नजदीक से गोली मार दी थी, जब वे चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाते समय पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Ateeq-Ashraf Murder

UP News : कातिल पत्नी, तीन लड़कों से थे प्रेम संबंध, प्रेमी से कहा- खेत में ही निपटा दो

2017 से अब तक हुए 193 एनकाउन्टरों की भी जांच का अनुरोध

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख करने वाले वकील विशाल तिवारी की दलीलों पर गौर किया। याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच का भी अनुरोध किया गया है। याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए एक स्वतंत्र विशेष समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version