Wednesday, 11 December 2024

‘यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है!’, अतुल सुभाष के सपोर्ट में आई मालिनी अवस्थी, कह दी इतनी बड़ी बात

Atul Sbubhash Suicide case: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले…

‘यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है!’, अतुल सुभाष के सपोर्ट में आई मालिनी अवस्थी, कह दी इतनी बड़ी बात

Atul Sbubhash Suicide case: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर हर जगह इसी मामले से जुड़े चर्च सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इस केस में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी में भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

अतुल सुभाष सुसाइड केस पर फूटा मालिनी अवस्थी का गुस्सा:

अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी का भी गुस्सा फूट पड़ा है। मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

गायिका ने आज के समय में वैवाहिक रिश्तों के बदलते मायने के प्रति चिंता व्यक्त की है, साथ ही अदालतों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। इन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि – “रोम रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र! अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली ! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए।”

1 घंटे का वीडियो और 25 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर अतुल सुभाष ने किया सुसाइड:

जानकारी के लिए आपको बता दे बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को अपनी पत्नी और ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया था। आत्महत्या करने से पहले अतुल ने 1.21 घंटे का वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजह और उसके लिए जिम्मेदार लोगों का जिक्र किया। साथ ही अपनी कुछ अंतिम इच्छाएं भी जाहिर की।

अपनी वीडियो में अतुल ने बताया कि किस हद तक उन्हें उनकी पत्नी और ससुराल वालों से मानसिक प्रताड़ना मिली। साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में मामले की सुनवाई करने वाली जज को भी अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार बताया।

अतुल सुभाष का वीडियो और सुसाइड नोट सामने आने के बाद से उनकी आत्महत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

23 पन्नों का सुसाइड नोट, पत्नी से लेकर जज तक पर आरोप, अतुल सुभाष सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल

Related Post