Sunday, 12 May 2024

Yog guru Baba Ramdev : नमाज वाले बयान पर राजस्थान में मुकदमा (FIR) दर्ज

धर्म से जुड़ी हुई टिप्पणी करना और विवादों में घिरना, ऐसे मामले काफ़ी समय से देखे जा रहे हैं और…

Yog guru Baba Ramdev : नमाज वाले बयान पर राजस्थान में मुकदमा (FIR) दर्ज

धर्म से जुड़ी हुई टिप्पणी करना और विवादों में घिरना, ऐसे मामले काफ़ी समय से देखे जा रहे हैं और अब इस विवाद का हिस्सा बने हैं योगगुरु Yog guru Baba Ramdev. पिछले दिनों (2 फ़रवरी) बाड़मेर में हुई एक सभा में योग गुरु Baba Ramdev ने धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी की जिसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है। रामदेव के खिलाफ चौहटन क्षेत्र के पठाई खान ने उनके खिलाफ सौहार्द मिटाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। रामदेव के खिलाफ 153-ए, 295-ए और 298 के अंतर्गत यह मुकदमा चौहटन थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है।

क्या थी Yog guru Baba Ramdev की टिप्पणी?

एक धर्मसभा में शामिल होने आये Yog guru Baba Ramdev ने मुस्लिम और ईसाई धर्म के खिलाफ टिप्पणी की और कहा कि आज कल समाज में पाप काफ़ी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक मुसलमान दिन में पांच बार नमाज तो पढ़ता है लेकिन उसके बाद वह जो मन में आये करता है। मुसलमानों के लिए धर्म का मतलब मात्र नमाज ही है। लेकिन हिंदु या सनातन धर्म में ऐसा नहीं है। रामदेव ने ईसाई धर्म को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि उनके धर्म में चर्च में मोमबत्ती जलाने और ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाने पर सारे पाप धुल जाते हैं। उन्होंने धर्मानंतरण के विषय में भी चर्चा की और कहा कि आजकल लोग यह चाहते हैं कि पूरे समाज को इस्लाम या ईसाई में बदल दिया जाए लेकिन सनातन में ऐसा कोई एजेंडा नहीं है।

देश के प्रधानमंत्री की तारीफ की

Yog guru Baba Ramdev ने सभा में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा कि पॉलिटिशियन काफ़ी खतरनाक होते हैं क्योंकि वे लोगों को जाति के आधार पर बाँट देते हैं। लेकिन यह तो अच्छी बात है कि देश का प्रधानमंत्री ऐसा नहीं है और सनातन को मानने वाला है।

Turkey Earthquake – भूकंप से हिला तुर्की और सीरिया, अब तक 176 की मौत 440 घायल

Related Post