Baby Snakes

Baby Snakes : अक्सर लोग ये सोचते हैं कि छोटे सांप यानी कम खतरनाक लेकिन सच्चाई इससे एकदम अलग है। कई बार ये नन्हे-से सांप बड़े-बड़े जहरीले सांपों से भी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। ये इतने छोटे होते हैं कि मुट्ठी में समा जाएं लेकिन इनका एक डंक ही किसी की जान ले सकता है। चलिए आपको मिलवाते हैं दुनिया के पांच ऐसे खतरनाक बेबी स्नेक्स (Baby Snakes) से जो दिखते तो मासूम हैं लेकिन जहर उनके अंदर कूट-कूट कर भरा है।

1. ब्लैक माम्बा: स्पीड का दूसरा नाम

अफ्रीका में पाए जाने वाला ब्लैक माम्बा (Black Mamba) दुनिया के सबसे जहरीले और फुर्तीले सांपों में से एक है। इसकी खतरनाक बात यह है कि ये पैदा होते ही जहर से लैस होते हैं। बेबी ब्लैक माम्बा एक ही बार नहीं, कई बार हमला कर सकता है। इसका जहर कुछ ही मिनटों में असर दिखाने लगता है और इंसान के लिए जानलेवा साबित होता है। नाम के उलट ये सांप काले नहीं बल्कि हरे या ग्रे रंग के होते हैं।

2. इनलैंड ताइपन: दुनिया का सबसे जहरीला सांप

ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाने वाला इनलैंड ताइपन (Inland Taipan) बेहद शर्मीला जरूर है लेकिन जब हमला करता है तो पीछे नहीं हटता। इसका बच्चा भी अंडे से निकलते ही मौत का सामान लेकर आता है। इसकी थोड़ी-सी जहर की मात्रा भी इंसान को कुछ ही समय में खत्म कर सकती है।

3. किंग कोबरा: खौफ का दूसरा नाम

किंग कोबरा (King Cobra) का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन इसका बच्चा भी किसी खतरे से कम नहीं। बेबी किंग कोबरा अक्सर घबराया हुआ होता है और अगर उसे जरा भी खतरा महसूस हुआ तो बिना सोचे-समझे हमला कर देता है। इसका जहर सीधे इंसान के नर्वस सिस्टम को निशाना बनाता है, जिससे तुरंत मौत हो सकती है।

4. गबून वाइपर: चुपके से करता है वार

अफ्रीका का गबून वाइपर (Gaboon Viper) अपने लंबे दांतों और घातक ज़हर के लिए जाना जाता है। इसके बच्चे भी पत्तियों के बीच इस तरह छिपे रहते हैं कि नजर नहीं आते। लेकिन जैसे ही कोई पास आता है, वे फुर्ती से वार कर देते हैं। उनके दांत इतने लंबे होते हैं कि गहराई तक जहर छोड़ते हैं, जिससे शिकार को बचने का मौका नहीं मिलता।

5. कॉपरहेड: छोटा पैकेट बड़ा धमाका

अमेरिका में पाया जाने वाला कॉपरहेड (Copperhead) भले ही उतना जहरीला ना लगे लेकिन इसके बच्चे खतरनाक हो सकते हैं। ये जमीन पर सूखी पत्तियों के बीच इस तरह छिप जाते हैं कि दिखते ही नहीं। इनका आकार 8-10 इंच का होता है और इनकी सबसे डरावनी बात ये है कि ये अपने जहर की मात्रा पर नियंत्रण नहीं रख पाते मतलब ये अक्सर जरूरत से ज्यादा जहर छोड़ते हैं। कभी किसी छोटे सांप को देखकर ये मत सोचिए कि वो Harmless है। इन नन्हे जहरीले जीवों के पास वो ताकत है जिससे एक पल में जिंदगी मौत में बदल सकती है। जंगलों, बाग-बगिचों या ट्रेकिंग के दौरान खास सतर्क रहें क्योंकि खतरा हमेशा आकार देखकर नहीं आता। Baby Snakes

GK के 10 ऐसे ट्रिकी सवाल जो टॉपर्स का भी घुमा देते हैं दिमाग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।