Site icon चेतना मंच

Balasore Train Accident : 52 मृतकों की अब तक पहचान नहीं, दो शवों का अंतिम संस्कार

Balasore Train Accident

52 dead not yet identified, two dead bodies cremated

भुवनेश्वर। बालासोर रेल हादसे में मारे गए करीब 50 लोगों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। उनके शव अब भी भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रखे हुए हैं। इस बीच, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने दो पीड़ितों के अवशेषों का यहां सत्य नगर श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया है।

Balasore Train Accident

डीएनए के जरिये हुई 29 लोगों की पहचान

एक अधिकारी ने बताया कि एम्स, भुवनेश्वर में हादसे में मारे गए 81 लोगों के शव रखे गए थे, जिनमें से 29 शवों की पहचान डीएनए जांच के जरिये की गई। पहचाने गए 29 शवों में से 22 का रविवार को दाह संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में ट्रेन हादसे में मारे गए 52 पीड़ितों के शव एम्स, भुवनेश्वर में रखे गए हैं। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि जिन दो लोगों के शवों का दाह संस्कार किया गया है, उनकी पहचान झारखंड निवासी दिनेश यादव (31) और बिहार निवासी सुरेश राय (23) के तौर पर की गई है।

Greater Noida News : नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह की कुर्सी पर बैठे पति ने दिए एसडीएम को निर्देश

हादसे में हुई थी 293 मुसाफिरों की मौत

अधिकारी के मुताबिक दो जून को बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में कुल 293 यात्रियों की मौत हुई थी, जिनमें से 287 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई थी, जबकि छह अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि एम्स, भुवनेश्वर ने ट्रेन हादसे के तीन पीड़ितों के शव उनके पैतृक निवास भेजने की व्यवस्था की थी, जिनमें से एक मृतक का परिवार, शव को बिहार स्थित अपने पैतृक गांव ले गया, जबकि दो अन्य पीड़ितों के परिवार लंबी यात्रा के मद्देनजर पार्थिव शरीर ले जाने को इच्छुक नहीं थे।

Balasore Train Accident

बीएमसी ने दी शव के दाह संस्कार की इजाजत

अधिकारी ने बताया कि दोनों परिवारों को बीएमसी ने भुवनेश्वर स्थित श्मशान भूमि में शव के दाह संस्कार की मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि एक ही शव के कई दावेदार होने की वजह से डीएनए नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारी ने बाकी बचे 52 शवों के बारे में कहा कि हमें उम्मीद है कि डीएनए जांच के नतीजे अगले दो तीन दिन में आ जाएंगे।

नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने दबोच ही लिया संदिग्ध पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को

दो जून को हुई थी तीन ट्रेनों की भिड़ंत

गौरतलब है कि दो जून को बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनें दुर्घटना की शिकार हो गई थीं, जिनमें पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक खड़ी हुई मालगाड़ी शामिल थी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#balasoretrainaccident #dead bodies

Exit mobile version