Site icon चेतना मंच

Bank Strike: नहीं हुई बैंकों की हड़ताल, आज खुले रहेंगे बैंक

Bank Strike

Bank Strike

Bank Strike: आज होने वाली बैंकों की हड़ताल स्थगित हो गई। सभी मुद्दों पर आपसी सहमति बनने के कारण हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। सभी बैंक खुले रहेंगे और बैंकों से जुड़ा कोई कामकाज प्रभावित नहीं होगा।

Bank Strike

आज आपको यदि को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो आप बैंक जाकर अपने कार्य पूरा कर सकते हैं। भारतीय बैंक संघ (IBA) अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की अधिकांश मांगों को पूरा करने के लिए सहमत हो गया है। इसलिए AIBEA ने राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को टाल दिया है। इस फैसले के बाद देशभर के सभी बैकों में कार्य पहले की तरह ही चलता रहेगा। ग्राहक बिना किसी परेशानी के लेनदेन से लेकर अन्य काम पूरा कर सकते हैं।

Advertising
Ads by Digiday

आज तक की खबर के अनुसार, AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। IBA और बैंक इस मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल करने के लिए सहमत हुए हैं। इसलिए हमारी हड़ताल स्थगित कर दी गई है। महीने के तीसरे शनिवार 19 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं।

आपको बता दें कि गुरुवार को बैंक यूनियन AIBEA ने नौकरियों की लगातार आउटसोर्सिंग के विरोध में शनिवार को हड़ताल का ऐलान किया था। बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक सहित कई बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को हड़ताल की स्थिति में सेवाओं पर संभावित प्रभाव के बारे में सूचित कर दिया था।

आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टी महीने के हर रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को होती है। आज शनिवार है और अगर आज बैंकों का काम-काज बंद कर हो जाता, तो फिर ग्राहकों को सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता, क्योंकि 20 नवंबर को रविवार की छुट्टी है। ऐसे में सोमवार को बैंकों को ब्रांच में भारी भीड़ देखने को मिलती। इस वजह से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता।

Bharat Jodo Yatra में आज राहुल गांधी के साथ चलेंगी केवल महिलाएं

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version