Site icon चेतना मंच

Rocket Boys Trailer- भाभा और साराभाई पर आ रही सीरीज का ट्रेलर हुआ जारी

Rocket Boys

भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी पर बनी वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज (PC- Navbharat times)

Rocket Boys Trailer- भारत के महान वैज्ञानिकों डॉ होमी जहांगीर भाभा (Dr. Homi Jehangir Bhabha और डॉक्टर विक्रम साराभाई (Dr. Vikram Sarabhai) की कहानी पर आधारित वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जल्द ही यह वेब सीरीज सोनी लिव एप (Sony Liv App) पर रिलीज की जाएगी। रॉकेट बॉयस के धमाकेदार ट्रेलर (Rocket Boys Trailer) को दर्शको का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। उम्मीद है कि देश के महान वैज्ञानिकों की यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचाएगी।

मुख्य किरदार निभाया है इन अभिनेताओं ने –

रॉकेट बॉयस वेब सीरीज (Rocket boys web series) में वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा (Dr. Homi Jehangir Bhabha) के किरदार में नजर आए हैं अभिनेता जिम सरभ (Jim Sarbh), जबकि विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) का रोल निभाया है, इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) ने। इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है डायरेक्टर अभय पन्नू (Abhay Pannu) ने। इसका प्रोडक्शन निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) और सिद्धार्थ राय कपूर (SidharthRoyKapoor) द्वारा किया गया है। 4 फरवरी से सोनी लिव एप (Sony Liv App) पर देख सकेंगे यह वेब सीरीज।

Advertising
Ads by Digiday

ट्रेलर में दिखा भारतीय स्पेस कार्यक्रम की बुनियाद रखने की कहानी –

इस वेब सीरीज में भारत के 2 महान वैज्ञानिकों द्वारा भारतीय स्पेस कार्यक्रम की बुनियाद रखने की कहानी दिखाई गई है। वेब सीरीज के ट्रेलर में आप देखेंगे कि किस तरह से इन दो महान वैज्ञानिकों की दोस्ती हुई और फिर इन्होंने एक साथ मिलकर भारतीय स्पेस कार्यक्रम की बुनियाद रखी।

जैसा कि आप सभी जानते हैं डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा को भारतीय नाभिकीय कार्यक्रम का जनक माना जाता है। ये न्यूक्लियर फिजिसिस्ट होने के साथ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (Tata Institute of Fundamental Research) के फाउंडिंग डायरेक्टर और प्रोफेसर रह चुके हैं। इन्होंने ट्रॉम्बे में एटॉमिक एनर्जी इस्टेब्लिशमेंट (Department of Atomic Energy) की स्थापना की थी, जिसका नाम बाद में बदल कर इन के नाम पर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) कर दिया गया।

डॉ विक्रम साराभाई को भारत में स्पेस रिसर्च (Space Research) शुरू करने का श्रेय दिया जाता है। इन दोनों वैज्ञानिकों ने विज्ञान के क्षेत्र में भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलाई। इन्हीं दो वैज्ञानिकों के संघर्ष को इस वेब सीरीज के माध्यम से लोगो के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।

Weather Update- राजधानी समेत अन्य राज्यों में बारिश और बर्फबारी से गलन बढ़ने के आसार

Exit mobile version