Site icon चेतना मंच

विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने लिया सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा

Bharatpur News

Bharatpur News

Bharatpur News। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 27 नवंबर को उच्चैन आ रहे हैं। इस दौरान वे एक हजार करोड़ रुपये की लागत वाली करीब 50 परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गए हैं। सोमवार को नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आलोक रंजन और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मिनी सचिवालय समेत अन्य योजनाओं की वास्तुस्थिति का निरीक्षण किया।

Bharatpur News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 नवंबर की पूर्वान्ह 11 बजे उच्चैन पहुंचेंगे। इस दौरान राज्य राजमार्ग स्थित खेल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पचास परियोजनाओं का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। करीब 32 परियोजनाएं उच्चैन की है और शेष अन्य जगहों की। इसलिए मुख्यमंत्री की सभा के लिए उच्चैन को चुना गया है। उधर, नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने बताया कि पंचायत समिति, नगर पालिका, एसडीएम कार्यालय, तहसील, उच्चैन में कन्या को एजुकेशन कालेज, पॉलिटेक्निक कालेज, संस्कृत कालेज सैदपुरा, देवनारायण छात्रावास, सर्किल आफिस, कृषि उपज मंडी, ट्रामा सेंटर, एसीएम कोर्ट, लखनपुर पुलिस थाना, नदबई डहरा मोड फोरलेन, स्टेडियम उच्चैन, एफएससी प्लांट, पीएचसी गढ़ी बाजवा-न्यौठा, सीएचसी खानबा भूमि का पूजन होगा। करीब 300 करोड़ की लागत से सड़कें और 250 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

Sahil Uppal- ‘पिंजरा खूबसूरती का’ का फेम अभिनेता साहिल उप्पल सीरियल इमली की लेखिका संग लेंगे सात फेरे

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version