Site icon चेतना मंच

भारती एयरटेल कंपनी ने किया 5G ट्रायल

भारत में 5G के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं l जानकारी के मुताबिक Bharti Airtel की तरफ से 5G ट्रायल किया गया हालांकि इस ट्रायल में सबसे खास बात यह रही कि यह ट्रायल रूरल लोकेशन में किया गया यानी गांव के इलाके में किया गया l यह ट्रायल भारती एयरटेल ने Ericsson कंपनी के साथ किया हालांकि इस ट्रायल से यह उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रामीण इलाके में इंटरनेट स्पीड को बढ़ाया जाएगा और इस ट्रायल से गांव में इंटरनेट की 5G कनेक्टिविटी मिलेगी l

अपने एक आधिकारिक बयान में भारती एयरटेल ने कहा है कि हम गांव और शहरों के बीच के डिजिटल अंतर की दूरी को खत्म करना चाहते हैं l आपको बता दे कि एयरटेल ने 5G ट्रायल के लिए दिल्ली और एनसीआर के गांव को चुना था l इस ट्रायल से गांव व शहरों तक 5G की स्पीड से घर-घर तक इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी वही इस ट्रायल में हाई – स्पीड ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड वॉयरलैस जैसी तकनीक भी शामिल की गई है जो इंटरनेट को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेगी l हालांकि इससे पहले भी भारती एयरटेल ने 5G ट्रायल किया था लेकिन वह उतना सफल ना हो सका l इस ट्रायल के होने से एयरटेल ने 5G स्पीड से 1 हजार गीगाबिट्स का इंटरनेट ग्रामीण इलाके तक मुहैया कराया l आपको बता दें कि 5G एक नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी है, जो वर्चुअल तरीके से अल्ट्रा हाई – स्पीड की गति से लो लेटेंसी पर इंटरनेट पहुँचाती हैं l एक रिसर्च के मुताबिक 5 जी के आने से इंटरनेट की औसत स्पीड में 10 गुना से अधिक इजाफा होगा l हालांकि आपको बता दें कि अभी तक 5G पूरी तरह से भारत में नहीं आया है लेकिन जिस दिन यह भारत में आएगा तो कहीं ना कहीं एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा l

Exit mobile version