BHUVNESHWER: भुवनेश्वर। भाजपा की ओडिशा इकाई के वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्रा ने मंगलवार को मांग की कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के दो करीबी सहयोगियों को पूर्व मंत्री नब किशोर दास की हत्या के मामले की जांच के दायरे में लाया जाए और उनके कॉल रिकॉर्ड का सत्यापन किया जाए।
BHUVNESHWER
मिश्रा ने निष्पक्ष जांच के लिए इस मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने की भी मांग की।
विपक्ष के नेता मिश्रा ने जिन दो लोगों को जांच के दायरे में लाने जाने की मांग की है, उनमें पटनायक के निजी सचिव एवं आईएएस अधिकारी वी.के. पांडियन और बीजू जनता दल (बीजद) के आयोजन सचिव व जाजपुर के विधायक प्रणब प्रकाश दास का नाम शामिल है। राज्य के पूर्व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को 29 जनवरी को झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने गोली मार दी थी।