Mumbai Local Train : मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी भीड़ के कारण चलती ट्रेन से गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ जब लोकल ट्रेन CSMT की ओर जा रही थी।
चलती ट्रेन से गिरने से पांच की मौत
बताया जा रहा है कि, घटना के समय ट्रेन भीषण भीड़ से भरी हुई थी। कई यात्री ट्रेन के दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में झटका लगने पर आठ यात्री नीचे गिर गए। जिनमें से पांच ने दम तोड़ दिया और अन्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और कुछ वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यात्री पटरी पर गिरते हैं और मदद के लिए चीखते हैं। हादसे के बाद रेल प्रशासन और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला
इस घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुंबई की लोकल ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की घोषणा की है।
रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि, निर्माणाधीन सभी लोकल स्टेशनों और ट्रेनों में अब स्वचालित दरवाजा (Automatic Door) सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। पुरानी लोकल ट्रेनों के कोच भी अब रीडिज़ाइन किए जाएंगे और उनमें भी ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग सिस्टम जोड़ा जाएगा। इस बदलाव का मकसद यह है कि ट्रेन के चलने के दौरान दरवाजे खुले न रहें और कोई भी यात्री जान जोखिम में डालकर लटककर यात्रा न करे।
30 से 35 साल के थे मृतक
मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अभी उनकी पहचान की प्रक्रिया चल रही है। घटना से मुंबई की लोकल सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं। घायल यात्रियों और उनके परिजनों ने बताया कि कोच में इतनी भीड़ थी कि सांस लेना मुश्किल हो गया था। यात्री मजबूरन दरवाजे पर लटककर सफर कर रहे थे। रेलवे की यह लापरवाही न सिर्फ असुविधाजनक है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो रही है।