Site icon चेतना मंच

बिग ब्रेकिंग : झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, 2 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Jharkhand Train Accident

Jharkhand Train Accident

Jharkhand Train Accident : इस समय झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड के चक्रधरपुर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। जिसकी चपेट में आकर 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं वहीं 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि ये ट्रेन हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही थी लेकिन साढ़े तीन बजे के करीब ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।

हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

बताया जा रहा कि झारखंड के चक्रधरपुर स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें B4 समेत तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है। खबरों की मानें तो इस हादसे में कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं और दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद आज दिन भर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है।

हादसे पर हेमंत सोरेन ने क्या कहा?

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल घायलों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों तक हर जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का भी निर्देश दिया है।

बेहद भंयकर हुआ हादसा

इस समय पूरे सोशल मीडिया पर झारखंड के चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे की तस्वीरें छाई हुई हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेन हादसा कितना भंयकर हुआ है। हालांकि अब तक हादसे की कारण साफ नहीं हो सका है। खबरों की मानें तो एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। बेपटरी हुईं बोगियां उसी मालगाड़ी से जा टकराई। फिलहाल घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

शर्मनाक : बुजुर्ग महिला को भी नहीं बख्शा, मौका पाते ही कर दी हैवानियत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version