Site icon चेतना मंच

Big Breaking News : केंद्र सरकार ने अचानक लिया फैसला बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर के बीच चलेगा सत्र

NewParliamentBuilding

NewParliamentBuilding

सार

Big Breaking News : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि PM मोदी की सरकार ने संसद का विशेष सत्र आहूत किया है। यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। इस सत्र में 5 बैठकों की योजना बनाई गई है। यह सत्र 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र व राज्यसभा का 261वां सत्र होगा।

विस्तार

Big Breaking News : आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 85 (Article 85) के तहत संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है। संविधान का अनुच्छेद 85 सरकार को कभी भी विशेष सत्र बुलाने की अनुमति प्रदान करता है। कैबिनेट की सिफारिश पर राष्ट्रपति की मंजूरी से विशेष सत्र बुलाया जाता है।

इसी आर्टिकल का सहारा लेकर PM मोदी की सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है। समाचार लिखे जाने तक विशेष सत्र बुलाए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

नए संसद भवन में आयोजित होगा विशेष सत्र

Big Breaking News : हालांकि सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि संसद का यह 5 दिवसीय सत्र नए संसद भवन में आयोजित किया जाएगा। सरकार का इरादा मॉनसून सत्र को ही नए संसद भवन में आयोजित करने का था, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका था।

इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि नए संसद भवन में आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान 10 बिल भी पेश किए जाएंगे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।

Noida News : जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट योजना से YEIDA होगा मालामाल, रस्ट्रिेशन से कमाए 7 करोड़ रुपये

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Exit mobile version