Site icon चेतना मंच

Big News : मुंबई में 20 दुकानों में लगी आग

Big News

Big News

Big News : मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार देर रात करीब 20 दुकानों में आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 400 से 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली 20 से 25 दुकानों में आग लगी, दमकल की आठ गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरणों ने बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास आग पर काबू पाया।

Big News

उन्होंने बताया कि इन दुकानों में कबाड़ सामग्री और वाहनों के कलपुर्जे रखे हुए थे। हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे कपाड़िया नगर में एक बस डिपो के पास स्थित दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।

Advertising
Ads by Digiday

अधिकारी ने कहा कि आग 400 से 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली 20 से 25 दुकानों में लगी, जहां बिजली के तार व अन्य सामान, कबाड़ सामग्री और वाहन के कलपुर्जे रखे हुए थे।

उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण घटनास्थल पर भेजे गए और बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Greater Noida Crime News : सेंट्रो कार के पार्ट्स चुराने वाले ईनामी बदमाश पकड़े

Greater Noida News : जीआरपी के कॉन्स्टेबल की पत्नी ने की आत्महत्या

Weather Update : दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत, जनवरी में फिर बढ़ेगा प्रकोप

Exit mobile version