Statement of Ghulam Nabi Azad: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर गुलाम नबी आजाद ने हिंदू और इस्लाम धर्म को लेकर जो बातें कही हैं, वो इस समय चर्चा का विषय बन गई हैं। लोग इस बयान पर अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Statement of Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने हिन्दू और इस्लाम धर्म पर ये कहा
Majority Indian Muslims are descendants of Hindus
Nehru said it before now Former Congress leader Kashmiri Muslim Gulam Nabi Azad says All Kashmiri Muslims are Hindus
Are these people from RSS? NO. They are saying the truth https://t.co/0cuXUGxq2M pic.twitter.com/BnYUgjGhcB
— Priya (@priyaakulkarni2) August 17, 2023
Statement of Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस का दामन छोड़कर अपनी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) का गठन करने वाले गुलाम नबी आजाद ने बयान दिया है कि “हिंदू धर्म (Hindu Religion) बहुत पुराना है, जबकि हमारे हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस्लाम 1500 साल पहले आया था और हम सभी हिन्दू धर्म में पैदा हुए हैं। जो भारतीय मुस्लिम हैं, वो बाद में धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन गए थे।”
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kasmir) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि “कुछ लोग जरूर बाहर से आए होंगे, जो मुगलों की फौज में थे, बाकी सब हिंदू से ही कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने हैं। इसकी मिसाल हमारे कश्मीर में है, जहाँ 600 साल पहले कोई मुस्लिम नहीं था। कश्मीरी पंडितों का ही धर्म परिवर्तन करवाकर इस्लाम में शामिल किया गया था।”
Statement of Ghulam Nabi Azad: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि “हम सब इसी हिन्दू धर्म में पैदा हुए हैं। मैं आपसे कहूंगा, हम सब को मिलकर इस घर को बनाना है। ये हमारा घर है, यहां कोई बाहर से नहीं आया है। हम सब यहीं इसी मिट्टी की पैदावार हैं और आखिरकार इसी मिट्टी में हमें खत्म होना है।”
Statement of Ghulam Nabi Azad: धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने लोगों से शांति, भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। लोगों को भी धर्म के नाम पर वोट नहीं करना चाहिए। राजनीति में जो मजहब का सहारा लेता है, वो कमजोर है। जिसको खुद पर भरोसा होगा, वो मजहब का सहारा नहीं लेगा। जो सही आदमी है, वो यह बताएगा कि मैं आगे क्या करूंगा, कैसे विकास लाऊंगा। जो कमजोर है, वो यही कहेगा कि मैं हिंदू हूं या मुसलमान हूं इसलिए मुझे वोट दो।”
Statement of Ghulam Nabi Azad
अगली खबर
Gadar 2 Collection Day 6 : ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, 250 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#statementofghulamnabiazad #ghulamnabiazad #jammuandkasmir #hindureligion