Bihar Accident: बिहार के वैशाली में देर शाम हुए सड़क हादसे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जाहिर किया है। आपको बता दें कि इस हादसे में 7 बच्चों समेत एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
Bihar Accident
आपको बता दें कि रविवार की रात करीब नौ बजे बिहार के वैशाली जिले में रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक के धार्मिक जुलूस में घुस जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक तिहाई बच्चे थे और कई अन्य घायल हो गए हैं। सड़क हादसा पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैशाली में हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि बिहार के वैशाली में हुई दुर्घटना दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वैशाली में हुए सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मानक प्रक्रिया के अनुसार परिवार के सदस्यों को अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए और घायलों के लिए इलाज के निर्देश दिए गए हैं।