Monday, 28 April 2025

Bihar Deaths: बोले CM नीतीश, किसी को नहीं मिलेगा एक भी पैसा मुआवजा

Bihar Deaths: बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर हाहाकार मचा हुआ है। छपरा में जहरीली शराब पीने से 50…

Bihar Deaths: बोले CM नीतीश, किसी को नहीं मिलेगा एक भी पैसा मुआवजा

Bihar Deaths: बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर हाहाकार मचा हुआ है। छपरा में जहरीली शराब पीने से 50 लोगों की मौत हो गई। विपक्षी बीजेपी नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्ष पर पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने साफ कहा कि शराब से अगर मौत होती है तो इसके लिए मुआवजा नहीं दिया जाएगा। शराबबंदी से स्थिति में सुधार आया है।

Bihar Deaths

उन्होंने कहा कि हम सबके हित के लिए काम कर रहे हैं। हम इस बात का प्रचार कर रहे हैं कि पिओगे तो मरोगे। गुजरात में इतने लोग मर गए, एक दिन बात हुई बस। उसके बाद किसी ने चर्चा नहीं की।

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे वेल में आ गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘शराब से हो रही मौत को लेकर पूछा जा रहा है कि ये कब तक रुकेगी। तो हम तो कहेंगे कि साफ शब्दों में लिखा है शराब के सेवन करने से मौत होगी। सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर है और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CPI विधायक सतेंद्र कुमार की मांग पर कड़ी आपत्ति जताई। सतेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी। नीतीश कुमार ने कहा, जो लोग देश में राज कर रहे हैं, उनके राज्य में क्या हाल है। वहां भी तो शराबबंदी है। आज हम अलग हो गए तो हल्ला कर रहे हैं। जो पीकर मरेगा उसको एक पैसा हम मुआवजे के तौर पर नहीं देंगे।

Related Post