Wednesday, 23 April 2025

Bihar gas cylinder explosion:बिहार के भागलपुर में सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी भीषण आग, एक के बाद एक करके फटे सिलेंडर

बिहार के भागलपुर में सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी भीषण आग, एक के बाद एक करके  सिलेंडर फटना शुरु…

Bihar gas cylinder explosion:बिहार के भागलपुर में सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी भीषण आग, एक के बाद एक करके फटे सिलेंडर

बिहार के भागलपुर में सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी भीषण आग, एक के बाद एक करके  सिलेंडर फटना शुरु हो गए। यह घटना (Bihar gas cylinder explosion) बिहार के भागलपुर स्थान की है जहाँ अचानक से एक सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लग गयी और ट्रक में लदे हुए सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे। सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक लेकर ड्राइवर इन्हें कहीं डिलीवर करने जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही यह गंभीर हादसा हो गया। विस्फोट के दौरान ही ड्राइवर की मौत भी हो गयी।

कब हुआ यह भीषण हादसा?

खबर के मुताबिक यह घटना (Bihar Gas Cylinder explosion) मंगलवार रात 2:30 बजे के आस पास की है जब NH-31 से गुजर रहे एक ट्रक में आग लग गयी। ट्रक में भरे सिलेंडरों ने आग लगने के बाद घटना को और भी अधिक भयावह बना दिया। आग के समीप पहुँचते ही सारे सिलेंडर एक के बाद एक करके फटने लगे और धमाकों की आवाज़ से पूरा इलाका दहल गया। लोगों को दूर से भी आग की लपटें दिखायी दे रही थीं। हालांकि यह हादसा किसी आबादी वाले क्षेत्र में नहीं हुआ जिससे जान माल की ज्यादा हानि नहीं हुई।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को आग को बुझाने में काफ़ी मशक्क्त करनी पड़ी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार ने यह बताया कि भागलपुर-खगड़िया की सीमा पर स्थित सतीशनगर में NH- 31 पर यह भयानक हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैक पर काफ़ी ज्यादा जाम की स्थिति भी देखी गयी। रुक रूक कर हो रहे विस्फोट के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफ़ी मुश्किल हुई।

Greater Noida सोसाइटी के दो टावर में अटकी लिफ्ट, स्कूली बच्चे और महिलाएं फंसी

Related Post