Site icon चेतना मंच

Bihar News: बिहार के आईपीएस अधिकारी के परिसरों पर छापेमारी

Bihar News

Bihar News

Bihar News: बिहार की विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के भगोड़े अधिकारी आदित्य कुमार से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Bihar News

कुमार को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित कर दिया गया था और वह शराब माफिया से कथित तौर पर मिलीभगत करने के लिए वांछित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पटना तथा उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और मेरठ में कुमार के परिसरों पर छापेमारी की गई।

एक बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये की नकदी, 90 लाख रुपये की जमा राशि वाले बैंक खातों और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

इसमें कहा गया है कि आरोपी की कुल अचल संपत्ति लगभग 1.37 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने बताया कि 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी लगभग दो महीने से फरार है और वह शराब माफिया के साथ कथित तौर पर मिलीभगत से जुड़े मामले में गिरफ्तारी से बच रहे हैं। यह मामला उस समय का है जब वह गया जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे।

New Delhi: आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version